भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिरने की जानकारी मिली है। शेड के वजन से रैंप का एक छोटा सा हिस्सा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों पर जा गिरा। एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल और पुराने भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ औऱ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बिना देर किए ऑटो और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेलवे और प्रशासन फौरन राहत कार्य में जुट गया है। इससे पहले हादसे में एक यात्री के मारे जाने की बात सामने आई थी, जिसकी पुष्टि नहीं की जा सकी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ओवरब्रिज की सीढ़ियां ढह गईं। इसके मलबे की चपेट में कई यात्री आ गए। रेलवे प्रशासन ने सात से आठ यात्रियों के घायल होने की बात कही है। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
9 Injured As Portion Of Overbrige Collapses At Bhopal Railway Station. @ndtv pic.twitter.com/3QvnEbfTKJ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 13, 2020
भोपाल स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे ने आधिकारिक बयान दिया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईएम सिद्दीकी ने सात से आठ लोगों के घायल होने की बात कही है। उन्होंने हादसे में किसी भी यात्री की मौत होने की बात को खारिज किया है। हादसे के कारण रेलवे यातायात भी प्रभावित हुआ है।