SPIEF 2017: पिछले 70 सालों में भारत-रूस संबंध लगातार मजबूत हुए हैं: पीएम मोदी

0
535

सेंट पीटर्सबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां इंटरनेशनल इकॉनोमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विश्‍व में कई बदलाव आए हैं, लेकिन भारत और रूस के संबंध निरंतर बढ़ते गए है’। उन्‍होंने कहा कि ‘दुनिया आज भारत की तरफ देख रही है’।

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई प्रमुख बातें…

  • भारत-रूस के संबंधों में ऊंचाई भी बढ़ी है, गहराई भी बढ़ी है और इसलिए मैं राष्‍ट्रपति पुत‍िन को बधाई देता हूं।
  • आज पूरे विश्‍व का ध्‍यान स्‍वाभाविक रूप से एशिया की तरफ है तो स्‍वाभाविक रूप से उनका ध्‍यान भारत की ओर है।
  • भारत में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार आई है।
  • आज भारत की जीडीपी वार्षिक दृष्टि से 7% है और दुनिया की बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में तेज गत‍ि से बढ़ने वाली भारत की अर्थव्‍यवस्‍था है।
  • यह निश्‍चित है जब राजनीतिक स्थिर होती है, क्‍लीयर विजन होता है, तभी रिफॉर्म की संभावना बनती है।
  • लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था में रिफॉर्म हो, परफॉर्म हो और जनभागीदारी हो तो ट्रांस्‍फोर्मेशन बढ़ता है।
  • विविधता भारत की ताकत और विशेषता है।
  • एक जुलाई से भारत में जीएसटी लागू हो जाएगा और इसका लाभ देशभर को मिलेगा। इसका लाभ विदेशी निवेशकों को भी बखूबी मिलेगा।
  • भारत ने फाइनेंशियल इनक्‍लूजन पर बल दिया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हर देशवासी को बैंक से जोड़ा गया है।
  • हम जीवनस्‍तर में बदलाव लाने के लिए सभी सरकारी लाभ गरीबों को मिले, जैम योजना के तहत इस दिशा में काम कर रहे हैं।
  • मेरी सरकार को अभी 1,100 दिन भी नहीं हुए, लेकिन अभी तक हमने 1,200 से ज्‍यादा कानूनों को खत्‍म कर दिया, जिनकी आज के समय में कोई जरूरत नहीं है।
  • हमारी सरकार ने तीन साल के समय में 7 हजार ‘नए रिफॉर्म’ किए हैं।
  • भारत तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था है… यह भाव दुनिया की सभी एजेंसियों ने प्रकट किया है।
  • क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि एफडीआई के लिए भारत दुनिया में पहले तीन सबसे फेवरेट स्‍थानों में से है।
  • हम न्‍यू इंडिया का सपना लेकर चल रहे हैं। हम अपने इंफ्रास्‍टक्‍चर को अपग्रेड करना चाहते हैं।
  • हम एक ऐसे देश हैं, जिसके पास 800 मिलियन 35 से नीचे की उम्र के नौजवान हैं। हिंदुस्‍तान आज एक युवा देश है।
  • हॉलीवुड की फि‍ल्‍म बनाने से भी कम खर्चे में हम मंगल ग्रह पर पहुंच पाए हैं… ये मेरे देश के युवाओं का हुनर है।
  • भारत की पहचान आईटी के कारण है, लेकिन भारत आईटी से भी ज्‍यादा देश-दुनिया बहुत कुछ दे सकता है।
  • 50 से ज्‍यादा शहरों में मेट्रो ट्रेन की आवश्‍यकता है। 500 शहरों के ट्रांस्‍फोर्मेशन की दिशा में हमें काम करना है।
  • रोजाना ढ़ाई करोड़ लोग भारत में रेल के डिब्‍बों में सफर करते हैं। मुझे भारतीय रेल को अपग्रेड करना है। सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर बनाना है।
  • गंगा की सफाई को लेकर हम आधुनिक इंवेस्‍टमेंट और तकनीक चाहते हैं.. मैं आप सभी को इसके लिए आमंत्रित करता हूं।
  • प्रकृति का शोषण अपराध हैं।
  • हम पर्यावरण की रक्षा की जिम्‍मेदारी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
  • जब मैं गुजरात का मुख्‍यमंत्री था, तब हमने अलग पर्यावरण की सुरक्षा के लिए क्‍लाइमेट डिपार्टमेंट बनाया था।

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)