पोलिंग एजेंसियों का दावा, फिर आ सकती है मोदी सरकार, जानिए इसबार क्या कहता सीटों का गणित

2328
16476

नई दिल्ली: पिछले चार दिनों में सर्वे जारी करने वाली ज्यादातर पोलिंग एजेंसियों का दावा है कि एक बार फिर से देश में मोदी की सरकार बनने जा रही हैं। जहां देश में किसान और रोजगार जैसे बड़े मुद्दे हैं वहीं पुलवामा और एयरस्ट्राइक जैसी कार्रवाई के बाद मोदी का जनाधार काफी बढ़ा है।

महापोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुआई वाला गठबंधन संसद की 543 सीटों में से 273 सीटें जीत सकता है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी जादुई आंकड़े से एक ज्यादा है। पिछले चुनाव में इस अलायंस को 330 से ज्यादा सीटें मिली थीं, जो तीन दशकों में मिला सबसे बड़ा जनादेश था।

CVoter ने एक बयान में कहा, ‘आज के भारत में हमने शायद पहली बार बेरोजगारी जैसे मुद्दों के आगे सुरक्षा के मसले को हावी होते देखा है।’ एजेंसी ने कहा कि आजीविका और आर्थिक हितों के संदर्भ में बीजेपी खुद को लोगों की नजर में कांग्रेस से बेहतर और अलग साबित नहीं कर पा रही है। हालांकि आतंकवाद पर अंकुश लगाने और उसका जवाब देने की जब बात आती है तो वही प्रतिभागी स्पष्ट तौर पर अंतर महसूस करते हैं।

एजेंसी का नाम NDA UPA अन्य पार्टियां
C-Voter 267 142 134
इंडिया टीवी-CNX 275 147 121
CSDS-लोकनीति 263-283 (273) 115-135(125) 130-160 (145)
टाइम्स नाउ-VMR 279 149 115
पोल ऑफ पोल्स 273 141 129

आपको बता दें कि 1.3 अरब की आबादी वाले देश में चुनाव पूर्व हुए ऑपिनियन पोल्स में हजारों लोगों की राय ली जाती है और इससे पहले कई बार ये अविश्वसनीय भी साबित हो चुके हैं। इस बार 90 करोड़ लोग वोट देने के योग्य हैं। कांग्रेस ने BJP पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान पर जवाबी एयर स्ट्राइक का राजनीतिक हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। इसकी बजाय मुख्य विपक्षी पार्टी ने नौकरियों, किसानों की समस्या, महिलाओं के सशक्तीकरण जैसे कई मसलों को प्राथमिकता से उठाया है।

वही सोमवार को जारी हुआ बीजेपी का संकल्प पत्र एक बार फिर राष्ट्रवाद के नाम रहा। जिसमें कई ऐसी घोषणाएं की गई जो पिछली बार भी बीजेपी के घोषणा पत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा थी। जम्मू कश्मीर और अयोध्या मामला का इसमें मुख्य था।

ये भी पढ़ें:
दंतेवाड़ा में BJP के काफिले पर नक्सलियों हमला, 5 जवान शहीद, MLA लापता
SBI में निकली 2000 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Video: ‘तबाह हो गए’ सॉन्ग रिलीज, माधुरी के गाने को बताया गंदा, जानिए क्यों कहां हुई गलती
इस खूबसूरत गाउन में कहर ढा रही हैं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, देखें Viral तस्वीरें
गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को पीटा, जबरन खिलाया सुअर का मीट, देखें Video
RSS नेता पर अस्पताल में आतंकी हमला, बॉडीगार्ड की मौत
बदल गया प्रचार प्रसार का अंदाज, धूम मचा रहे हैं ये गाने

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here