इजराइल-हमास जंग का आज पांचवां दिन है। इस बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- भारत सरकार ऑपरेशन अजय (Operation Ajay )के तहत भारतीयों को वापस लाएगी। ऑपरेशन अजय लॉन्च के तहत पहली फ्लाइट कल (गुरुवार को) रवाना होगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया जा रहा है। स्पेशल चार्टर फ्लाइट और दूसरे इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
ये भी पढ़ें: हमास ने इजरायल के गांव में किया नरसंहार, 40 बच्चों के सिर काटे, VIDEO हिम्मत हो तभी देखें
भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इजरायल में करीब 18000 भारतीय नागरिक हैं। जिनमें मुख्य रूप से इजराइली बुजुर्गों, हीरा व्यापारियों, आईटी पेशेवरों और छात्रों की देखभाल करने के लिए नियुक्त लोग शामिल हैं। इजराइल में भारतीय मूल के करीब 85,000 यहूदी भी हैं, जो 50 और 60 के दशक में भारत से इजरायल गए थे।
ये भी पढ़ें: क्या है फॉस्फोरस बम, इजरायल ने गाजा पर की ‘मौत की बारिश’ चारों तरफ मची तबाही..
Launching #OperationAjay to facilitate the return from Israel of our citizens who wish to return.
Special charter flights and other arrangements being put in place.
Fully committed to the safety and well-being of our nationals abroad.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 11, 2023
इजरायल पर हमास के हमले के पहले दिन यानी शनिवार को ही भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी थी। दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा था- ‘वर्तमान स्थिति को देखते हुए इजरायल में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे सतर्क रहें। स्थानीय अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। कृपया सावधानी बरतें, अनावश्यक आवाजाही से बचें और सुरक्षित स्थलों के करीब रहें।’
ये भी पढ़ें: इजरायल पर हमला करने वाला Hamas क्या है? कौन हैं इसका नेता, कहां से आती है मदद?
The Embassy has been working constantly to help our fellow citizens in Israel through a 24-hour helpline. Please remain calm & vigilant & follow the security advisories.
24*7 Emergency Helpline/Contact:
Tel +972-35226748
Tel +972-543278392
Email: [email protected] pic.twitter.com/Y7HehsaJOf— India in Israel (@indemtel) October 11, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।