हरियाणा: सामाजिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए किसी की मान-मर्यादा को ठेस पंहुचाना सही नहीं ये बात हम कब समझेंगे मालूम नहीं। मामला है हरियाणा का। जहां खुले में शौच कर रहे लोगों को परेशान करने का आरोप सामने आया है। हरियाणा के आईएएस मणिराम शर्मा पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने शिकंजा कसा है। एक याचिका पर हार्इकोर्ट ने इस आईएएस को नोटिस जारी कर पूछा है कि कोई और काम नहीं बचा क्या? पढ़कर आपको भी अजीब लगा लेकिन ये सच है।
दरअसल, शर्मा ने इसी साल जून में मुस्लिम बहुल जिले मेवात में खुले में शौच कर रहे लोगों को पकड़कर जुर्माना लगाया था। यही नहीं उनकी फोटो फेसबुक पर अपलोड की। लेकिन अब हाईकोर्ट की फटकार के बाद न सिर्फ शर्मा चुप हैं बल्कि हरियाणा में कोई भी आईएएस इस तरह खुले में शौच (ओडीएफ) के नाम पर किसी को परेशान नहीं कर सकता यह सब लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है। खुले में शौच करना अपराध नहीं बल्कि एक सामाजिक कुरीति जिसे दूर करना चाहिए ना कि इस तरह के फरमान सुनाए जाने चाहिए। फरमानों का जिक्र मैंने इसलिए कहा क्योंकि बीते तीन सालों में ऐसे कई किस्से सामने आए जहां बड़े अजीबोगरीब फरमान सुना दिए गए।
खुले में शौच मुक्त करने के ऐसे हैं फरमान-
उत्तर प्रदेश- पीलीभीत के जिला प्रशासन ने खुले में शौच करने वालों के लिए हैरान करने वाला फरमान जारी किया है। जब भी आप खुले में शौच करने जाए तो एक हाथ लौटा तो दूसरे में खुरपी लेकर जाए। जिससे आप उससे जमीन में दबा सके।
लखनऊ- यहां बिजली विभाग ने एक अनोखा निर्णय लिया है। उन लोगों के घरों से बिजली कनेक्शन काटे गए हैं जिनके घर में शौचालय नहीं है। अब आप सोच लीजिए एक बेहतरीन सोच को किस दिशा में मोड़ा जा रहा। एक पहल को कैसे अधिकारी अपराध की श्रेणी में रख रहा है।
मध्य प्रदेश- ग्वालियर जिला पंचायत ने भी एक अजीब आदेश जारी किया है। जिला पंचायत अब खुले में शौच करने वालों के फोटो या वीडियो बनाकर देने वालों को सौ रुपए का नगद इनाम देगी। खुले में शौच करने वालों के फोटो और वीडियो मंगवाकर जुर्माना लगाया जाएगा। ये ही नहीं इसी साल जनवरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिला पंचायत ने घर में शौचालय नहीं होने पर 21 लोगों पर 7.70 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया था.
– हरदा जिले के ग्राम मांदला ने खुले में शौच जाने पर 27 परिवारों का राशन एक माह के लिए बंद कर दिया। राशन बंद करने के साथ ही 500 रुपए का अर्थदंड भी इन परिवारों पर लगाया गया।
-भोपाल के जवाहर चौक इलाके में चार व्यापारियों को खुले में पेशाब करना भारी पड़ा. इन लोगों को हथकड़ी पहनाकर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया।
महाराष्ट्र- सरकार ने 13 जिलों में लोटाबंदी लागू करने की तैयारी में है, ऐसे में पुलिस बाहर शौच कर रहे लोगों का लोटा जब्त कर रही है। अब लोटा जब्त करने से क्या होगा मुर्खों की सेना को कौन समझाए।
छत्तीसगढ़- भिलाई में निगम ने खुले में शौच करने वालों की जानकारी देने के लिए 70 वार्डों के प्रमुख चौक-चौराहों पर शिकायत पेटी रखवाई है। इन पेटियों में अन्य शिकायतों के अलावा खुले में शौच जाने वालों की जानकारी देने को भी कहा था। इन्हीं पेटियों को बीते दो व तीन अक्टूबर को खोला गया. इसमें उन लोगों पर 10 से 50 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया, जिनके बारे में खुले में शौच करने जाने की जानकारी मिली थी।
खुले में शौच ना जानें के लिए भारत सरकार कई अभियान चला रही है, जिसमें से दरवाजा बंद काफी पॉपुलर हो रहा। सरकार लोगों को जागरूग कर रहे हैं तो दूसरी तरह अधिकारी इन अभियानों को अपराधिक श्रेणी में रख रहे हैं।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- मोदीभक्त यूपी में तैयार करेंगे नरेंद्र मोदी का भव्य मंदिर, जानिए क्या-क्या होगा खास
- चलती ट्रेन में लड़की को देख गंदी हरकतों पर उतरा ये शख्स, देखिए Video
- नहाते हुए शाहरुख खान की बेटी सुहाना की वायरल हुई तस्वीर
- Google ने लॉन्च किए 2 नए Pixel स्मार्टफोन, जानें इसके खास फीचर
- DP अपलोड करते वक्त रखा इन 4 बातों का ध्यान, तभी मिलेंगे सबसे ज्यादा Likes
- जहां 15 लाख से ज्यादा ‘अनट्रेंड’ टीचर वहां कैसे पढ़ेगा इंडिया
- ऐसे 10 देश, जहां होते हैं सबसे ज्यादा आतंकी हमले
- पहले राधे मां की तस्वीर वायरल, अब पुलिस वालों के साथ लगाए ठुमके, VIDEO
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)