ओमपुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नया ट्विस्ट, इसके अलावा पूर्व पत्नी से करने वाले थे शादी

0
424

मुम्बई: ओम पुरी के निधन को लेकर एक के बाद एक अजीब खुलासे हो रहे हैं कुछ लोगों का मानना है कि असमय हुई उनकी मृत्यु के लिए दो पूर्व पत्नियों के साथ उनके रिश्तों से पैदा हुए तनाव है। दैनिक भास्कर बेवसाइट में छपी खबर के मुताबिक ओमपुरी की दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने सोमवार को पुलिस को बयान दिया और कहा कि ओम की मौत कोई सामान्य नहीं है। पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों ही एंगल से इसकी पूरी जांच करे। नंदिता का कहना है कि उनके और ओम के बीच सब कुछ सामान्य होने वाला था। तो ऐसे में, सुसाइड की वजह का सवाल ही नहीं पैदा होता।

पूर्व पत्नी से करने वाले थे शादी
इन सब खबरों के बीच कहानी में एक ट्विस्ट ये भी आया है कि ओम अपनी पहली पत्नी सीमा से शादी की तैयारी में थे। आपको बता दें कि सालों पहले उनका तलाक हुआ था। लेकिन दो साल से दोनों काफी वक्त साथ गुजार रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ओम अपने बेटे को सिनेमा में हायर एजुकेशन के लिए विदेश भेजने वाले थे। बेटे की वजह से ही उनका नंदिता से हलका जुड़ाव था।’

मौत के बाद फ्लैट पर अपने वकील के साथ पहुंची नंदिता

ओमपुरी की मौत की खबर मिलने के बाद जब उनकी दूसरी पत्नी नंदिता उनके फ्लैट पर पहुंचीं तो उन्होंने वहां मौजूद लोगों को घर से बाहर कर दिया। अनुपम खेर भी जब वहां पहुंचे तो उन्हें भी बाकी लोगों के साथ 20 मिनट तक बाहर ही खड़ा रखा और इंतजार कराया। इस बात से अनुपम नाराज हो गए और वहां से निकल गए। ऐसा भी सुनने में हैं कि नंदिता ओम पुरी के फ्लैट पर वकील लेकर भी पहुंची थीं।

पोस्टमॉर्टम में सिर में चोट के निशान
ओमपुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद एक नया ट्विस्ट आ गया सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर में चोट के निशान, कॉलर बोन और लेफ्ट आर्म पर हेयरलाइन फ्रैक्चर था।