2 भाइयों के विवाद ने पूरे गांव पर चलवाया बुजडोजर, आखिर कैसे? राजस्थान में बढ़ा तनाव

लोगों का कहना है की वह पीढ़ीयों से यहीं रह रहे हैं। उनका जन्म यहीं हुआ है। वह कहां जाएंगे। घरों पर जेसीबी और बुल्डोजर चलता देख वहां महिलाएं बेसुध हो गईं। छोटी-छोटी बच्चियां बेघर होते ही चीखती चिल्लाने लगीं

0
554

राजस्थान के जालोर में ग्रामीणों और पुलिसबलों के बीच भीषण झड़प की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। यह पूरा मामला जालोर ओडवाडा गांव का है। फिलहाल इस मामले में आज सुबह जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। 29 लोगों की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विनीत माथुर की बेंच ने अतिक्रमण की कार्रवाई पर रोक लगाने का फैसला सुनाया।

इस झड़प का कारण है प्रशासन का वह आदेश जिसमें जालोर जिले के बाड़मेर रोड स्थित ओडवाडा गांव में 35 एकड़ चारागाह भूमि पर बने 140 से ज्यादा पक्के मकान हटाने को कहा गया है। आदेश के अनुसार पुलिस भारी फोर्स और जेसीबी के साथ गांव में मकान गिराने पहुंची लेकिन इसके विरोध में ग्रामीण सड़कों पर आ गए।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: वैभव गहलोत बोले- सरकार नहीं आएगी क्योंकि पापा खुद वजह हैं? जानें बयान के पीछे की वजह

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस भी इस मामले पर सरकार को घेर रही है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जालोर के ओडवाडा में उजड़ते आशियाने, बिलखते परिवार, महिलाओं से बर्बरता और पुलिस का क्रूर चेहरा। भाजपा के नये राजस्थान में आपका स्वागत है। शर्मनाक!’।

क्या है पूरा मामला?
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला तब उठा जब दो भाईयों के बीच जमीन का विवाद हुआ। ये विवाद हाईकोर्ट पहुंचा तो ये बात सामने आई की ये सारी ही सरकारी जमीन है। बस फिर क्या था कोर्ट ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश जारी कर दिए और वहां रहने वाले लोगों को तीन दिन का नोटिस दे दिया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है की वह किसी भी तरह से इस जगह को खाली नहीं करेंगे। उनके घर यहां हैं वह कहां जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वो पिछले 80 सालों से यहां रह रहे हैं उनके मकान के पट्टे तक बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: OpenAI का नया AI मॉडल जीपीटी-4ओ लॉन्च, जानिए कैसे करेगा काम?

दो भाईयों की सजा 150 लोगों को क्यों?
ग्रामीणों का कहना है की दो भाईयों के विवाद की सजा गांव वालों को क्यों दी जा रही है। आज जब पुलिस फोर्स जेसीबी लेकर गांव में दाखिल हुए तो ग्रामीण सड़कों पर आ गए। जबरदस्त हंगामे के बीच पुलिस की ग्रामीणों से झड़प भी हो गई, जिसमें कई महिलाएं बेहोश हो गईं. हालांकि पुलिसकर्मी नहीं रुके। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करने के लिए लाठीचार्ज किया और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया।

ये भी पढ़ें: कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा, इन 3 बीमारियों का बढ़ा खतरा

लोगों का कहना है की वह पीढ़ीयों से यहीं रह रहे हैं। उनका जन्म यहीं हुआ है। वह कहां जाएंगे। घरों पर जेसीबी और बुल्डोजर चलता देख वहां महिलाएं बेसुध हो गईं। छोटी-छोटी बच्चियां बेघर होते ही चीखती चिल्लाने लगीं लेकिन पुलिस की कार्रवाई नहीं रुकी। जो लोग लाठीचार्ज के बाद भी विरोध करते दिखे उन्हें पुलिस ने पकड़कर वैन में डाल दिया। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं इसके बाद ये मामला राजस्थान में फिलहाल सुर्खियों में है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।