दादा के निधन के अगले ही दिन सलून जाने पर ट्रोल हुईं अजय देवगन की बेटी, देखें तस्वीरें

0
1316

मुम्बई: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को सोशल मीडिया पर उनके संस्कारों को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि दादा के निधन को एक दिन नहीं बिता और न्यासा सलून में मेकरओवर करवाने पहुंच गई हैं।

सामने आई तस्वीरों में न्यासा ब्राउन कार्गो पैंट, वाइट टॉप और वाइट स्नीकर्स में कैमरे को देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं यूजर्स इन तस्वीरों पर एक तरफ मां काजोल की ऐश्वर्या के गले लगकर रोती और दूसरी तरफ न्यासा की सलून वाली तस्वीर लगाकर ट्रोल कर रहे हैं।

कुछ का मानना है कि बॉलीवुड सेलेब्स के अंदर संवेदनाएं ही खत्म हो गई हैं। एक यूजर्स ने कमेंट किया कि अभी दादा (ग्रैंडफादर) का निधन हुआ और इसके बाद भी वह सलून सेशन के लिए चली गईं। एक ने लिखा- बहुत निराशाजनक आप कुछ दिन बाद सलून जा सकती थीं। एक यूजर ने लिखा- कोई फर्क ही नहीं पड़ता इसे..क्या संस्कार दिए हैं। एक ने लिखा- अगर ये सच है तो इससे ज्यादा चीप कुछ नहीं हो सकता।

बता दें कुछ यूजर्स निसा का सपोर्ट करते हुए ये भी कह रहे हैं कि ये तस्वीर पुरानी है। निसा को ट्रोल करने के लिए इस तस्वीर का सहारा लिया जा रहा है। बता दें अजय के पिता और बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का 27 मई को निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार पर इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई थीं।

ये भी पढ़ें:
बैटिंग करते हुए धोनी ने की बांग्लादेश की फिल्डिंग सेट, तो Viral हुआ ऐसा Video
सॉरी मोदी जी, शपथग्रहण में नहीं आऊंगी, ट्विटर पर बताया आखिरी वक्त पर यू-टर्न लेने कारण
नाबालिग दलित लड़की का सामूहिक बलात्कार के बाद जिंदा जलाया, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
मोदी कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह, यहां जानें समय और मेहमानों के बारे में सब कुछ
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर RBI का बड़ा फैसला, पैसे भेजने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं