नूपुर शर्मा ने बहराइच हत्याकांड पर दिया विवादित बयान, जमकर वायरल हो रहा है VIDEO

बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ। शायद आपसे गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं क्योंकि मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं।

209

पैगंबर के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में रही नूपूर शर्मा (Nupur Sharma) अब बहराइच हत्याकांड को लेकर बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा एक बार फिर अपने बयान के चलते सुर्खियों में हैं। नूपुर शर्मा का सोशल मीडिया पर बहराइच हत्याकांड पर दिया विवादित बयान का वीडियो वायरल है। जिसपर विपक्ष उन्हें जमकर लताड़ भी लगाई। विवाद बढ़ता देख नूपर शर्मा में हालांकि अब माफी मांगी है।

नूपुर शर्मा ने बहराइच हत्याकांड में योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया है। बुलंदशहर में ब्राह्मण समाज के एक सम्मेलन को संबोधित करके हुए सवाल पूछा कि क्या एक झंडे को उखाड़ देने पर हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या करने की इजाजत देता है। नूपुर ने कहा कि हम बटेंगे तो कटेंगे इसलिए देश सनातन और समाज के लिए सोचिए। हम कोई मच्छर या बीमारी नहीं है जिसे मसला जाए।

नुपूर शर्मा ने मंच से बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को लेकर कहा, ”बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ। शायद आपसे गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं क्योंकि मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं। मैं ही नहीं मेरा परिवार…इस मंच पर और शायद आप सबमें वो बहुत वरिष्ठ लोग हैं जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि आज सही सलामत ठीक ठाक आपके सामने जीवित खड़ी हूं। पैंतीस गोलियां, नाखून उखाड़ दिए, पेट फाड़ दिया, आंख निकाल दी क्यों…दोबारा पूछूंगी क्या झंडा हटाने के लिए हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या की इजाज़त देता है क्या। ये बहुत आम बात हो गई है।”

ये भी पढ़ें: 16-16 बच्चे पैदा करो..स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू ने कहा-जिनके 2 से ज्यादा बच्चे वही चुनाव लड़ेंगे, जानें क्यों कही ऐसी बात 

हम मच्छर नहीं हैं जिन्हे मसला कुचला जाएगा
नूपुर ने आगे कहा, ”अपने से आगे सोचना पड़ेगा…देश के बारे में सोचिए पहले। सनातन समाज के बारे में सोचिए दूसरा…बहुत लोग कहते फिर रहे हैं गलियों में कि सनातन को देख लेंगे…बटेंगे तो कटेंगे..हम मच्छर नहीं हैं…गंदी बीमारी नहीं हैं कि उन्हें मसला कुचला जाएगा और तीसरा अपने समाज में एक दूसरे के लिए। आप जो साथ में बैठे हैं…आस पड़ोस में बैठे हैं कभी शांति से…मैं इस भाई बहन के लिए क्या कर सकता हूं पहले ये सोचिए।”

ये भी पढ़ें: ‘बाबा बालकनाथ’ का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल, एक्शन में आई राजस्थान पुलिस, देखें VIDEO

पुलिस ने खारिज किया दावा
बहराइच हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि हमलावरों ने राम गोपाल मिश्रा को मौत के घाट उतारने से पहले उसे बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया था। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से वार किए। इसके अलावा, उसके चेहरे, गले और सीने पर करीब 35 छर्रे के निशान मिले हैं। यही नहीं, हमलावरों ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके पैरों के नाखून भी निकालकर उसके आंखों के पास किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया था। हालांकि, 16 अक्टूबर को पुलिस ने ये सारी बातें खारिज कर दीं।


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

मैं अपने शब्द वापस लेती हूं- नूपुर शर्मा
वहीं, आपको बता दें कि बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूर्व बीजेपी नेता ने माफी भी मांग ली है। नूपुर शर्मा ने X पर लिखा है, ”दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया। मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था। मैं अपने शब्द वापस लेती हूं और क्षमा मांगती हूं।”

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।