UPI से पेमेंट करने वाले ध्यान दें, 31 दिसंबर से पहले कर ले ये जरुरी काम वरना बंद होगी ID

अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं, तो चिंता न करें। आप अपने बैंक से कांटेक्ट करके इसे रीसेट कर सकते हैं और अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं।

0
375

UPI Transaction: देश में हर तीसरा व्यक्ति यूपीआई (UPI Payment) आईडी के माध्यम से पेमेंट कर रहा है लेकिन अब सभी बैंकों के साथ साथ थर्ड पार्टी ऐप भी कुछ यूपीआई आईडी को बंद करने वाले हैं। इसके बारे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और पेमेंट से जुड़े थर्ड पार्टी ऐप को निर्देश जारी किया है।

31 दिसंबर तक इनएक्टिव आईडी को बंद करने का निर्देश दिया गया। यानी ऐसी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाना चाहिए, जिनमें एक साल के अंदर कोई भी लेनदेन नहीं हुआ हो। आपकी यूपीआई आईडी को बंद करने से पहले आपको सूचना दी जाएगी। जो मेल या मैसेज के जरिये हो सकता है। ऐसा करने से ट्रांजेक्शन और ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। साथ ही गलत ट्रांजेक्शन को चिन्हित करके उन्हें भी बंद कर दिया जाएगा।

अगर आपने भी अपनी यूपीआई आईडी से एक साल के अंदर कोई लेनदेन नहीं किया है तो 31 दिसंबर से पहले उनके जरिये कोई ट्रांजेक्शन कर लें। जिससे की आपकी यूपीआई आईडी एक्टिव रहे।

ये भी पढ़ें: Tinder पर पार्टनर ढूंढना हुआ और भी आसान, जोड़े ये कमाल के फीचर्स, अब मजबूत बनेंगे कनेक्शन

अपने इनएक्टिव यूपीआई अकाउंट को बंद करने से पहले इन तरीकों का पालन करें:

  • यह सुनिश्चित करें कि आपने अकाउंट से जुड़ी सभी पेमेंट सर्विस को कैंसिल कर दिया है।
  • अपने सभी लेनदेन का हिस्ट्री डाउनलोड करें और उसे सुरक्षित रखें।
  • अकाउंट से जुड़े किसी भी मोबाइल नंबर या ईमेल पते को बदल दें।
  • यूपीआई एप्लीकेशन को अपने फोन से डिलीट कर दें।
  • अपने बैंक से संपर्क करें और उन्हें इन्फॉर्म करें कि आप अपनी इंएक्टिव यूपीआई आईडी बंद करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:  19 साल बाद आया टाटा ग्रुप का IPO, कमाई के लिए देशी-विदेशी इन्वेस्टर्स में मची होड़

  • अकाउंट बंद होने के बाद, यह सुनिश्चित करें कि आप किसी भी तीसरे पक्ष के साथ अपने यूपीआई आईडी या पासवर्ड शेयर नहीं करते हैं।

    अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित रखने के लिए इन तरीकों का पालन करें:

    • अपने यूपीआई पिन को कठिन बनाएं, जिसमें वर्ड के साथ डिजिट और स्पेशल कैरेक्टर भी हो।
    • अपने यूपीआई पिन को किसी के साथ शेयर न करें।
    • सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करते समय यूपीआई लेनदेन न करें।
    • केवल वेरिफाइड यूपीआई एप्लीकेशन ही डाउनलोड करें।

    अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं, तो चिंता न करें। आप अपने बैंक से कांटेक्ट करके इसे रीसेट कर सकते हैं और अपने यूपीआई आईडी को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये खबर आपको पसंद आई तो शेयर कीजिए..


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।