अब Paytm से भर सकेंगे LIC की किस्त, जानिए इसके लिए क्या करना होगा

0
792

बिजनेस डेस्क: पेटीएम (Paytm) से अब तक आप ने मोबाइल रिचार्ज, ट्रासंफर और बुकिंग के लिए इस्तेमाल करते थे अब आप इसके जरिए अपनी एलआईसी (LIC) पॉलिसी का प्रीम‍ियम भी भर सकते हैं। ये खबर खुद मीडिया में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बताई है।

बिजनेस के क्षेत्र में पेटीएम और एलआईसी की ये एक साझेदारी है। इस साझेदारी के तहत ग्राहक अब एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से भी कम समय में पेटीएम द्वारा कर सकेंगे। इन कंपनियों में एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ, रियालंस लाइफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए, एसबीआई लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, श्री राम लाइफ और स्टार हेल्थ समेत अन्य कई बीमा कंपनियां शामिल हैं।

पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण वासी रेड्डी ने कहा, ‘हमारे देश में बीमा प्रीमियम का भुगतान ज्यादातर ऑफलाइन मोड से ही किया जाता है।’ रेड्डी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पेटीएम के जरिए लोगों को बिना किसी दिक्कत के आसान भुगतान का अनुभव मिले।

इसके लिए हमने एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिस से लाखों बीमा प्रीमियम चुकाने वालों को पेटीएम ऐप की मदद से बीमा पॉलिसी प्रीमियम के आसान ऑनलाइन भुगतान और तेज नवीनीकरण का मौका मिलेगा।’ भारत का जीवन बीमा क्षेत्र पॉलिसी की संख्या के हिसाब से दुनिया में सबसे बड़ा है, यहां करीब 36 करोड़ पॉलिसी हैं।

इसलिए एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, एलआईसी भरने की प्रकिया पेटीएम एप पर काफी सरल रखी गई है। जिस प्रकार अन्य चीजों के लिए यूजर्स ऐप इस्तेमाल करते हैं वैसे ही LIC की किस्त भरने के लिए करना होगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं