हरियाणा: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटा कर कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ बातें खूब वायरल हुई थी। जिसमें कश्मीरी लड़कियों से शादी करना, वहां जमीन खरीदना आदि। लोगों ने इस तरह की अफवाह और महिलाओं पर किए जाने वाले अभद्र टिप्पणी का विरोध भी किया लेकिन ऐसी बातें यदि कोई लीडर के मुंह से निकले तो समाज को ज्यादा प्रभावित करती है।
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान आया सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अब हरियाणा के लोग भी कश्मीरी बहू ला सकते हैं। सोशल मीडिया पर ही कुछ लोग ऐसे बयानों का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनके मुताबिक इस तरह की बातें उकसाऊ हैं और कश्मीरियों के प्रति नफरत का नजरिया पेश करती हैं। एक कार्यक्रम में बोलते खट्टर ने कहा, हमारे मंत्री धनखड़ कहते हैं कि वे बिहार से बहू लेकर आएंगे। पर लोग अब कहते हैं कि कश्मीर से रास्ता साफ है।
हम कश्मीरी लड़कियों को लाएंगे। यह पहली बार नहीं है जब खट्टर ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि 80 फीसदी छेड़खानी और रेप की घटनाएं एक-दूसरे को जानने वाले लोगों की बीच होती हैं। जैसी बात कही थी। आपको बता दें, हाल ही में बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी ने भी कश्मीरी लड़कियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका विरोध सोशल मीडिया पर खूब हुआ था।
खट्टर को लोगों ने दी नसीयत-
नामी हस्तियों के अलावा लोगों ने खट्टर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहले हरियाणा का लिंगानुपात में सुधार करो। फिर कश्मीरी लड़कियों के बारें में सोचना। किसी ने कहा पहले अपने राज्य से जातिवाद को खत्म करो। वहीं एक यूजर ने लिखा खट्टर जैसे नेता महिलाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हालांकि इस पूरे मसले पर अभी तक बीजेपी के बड़े नेता या खुद मनोहर खट्टर का बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना जारी है।
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं