नवाज़ शरीफ़ अब नहीं रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री-भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त

815
इस्लामाबाद: नवाज़ शरीफ़ अब नहीं रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री – भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त, जी हाँ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के केस में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को दोषी करार दिया है. इसके साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने नवाज शरीफ को पनामा केस में दोषी करार दिया.
पाकिस्तान के सर्वोच्च अदालत की ओर से सुबह 11:30 केस की शुरुआई हुई और 12.30 बजे के करीब उनके खिलाफ फैसला सुनाया गया.
नवाज़ शरीफ के परिवार विदेशों में कालाधन अर्जित करने का दोष साबित हुआ है. नवाज़ के कालेधन के खिलाफ संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने जांच की थी और अपनी रिपोर्ट में नवाज़ शरीफ के परिवार के खिलाफ आरोप को सही पाया था.
नवाज़ के भाई बच निकले 
हालांकि, नवाज़ के भाई शाहबाज़ शरीफ़ इस सारे मामले में साफ़ तौर पर बच निकले हैं. हालांकि इस बारे में खुलकर बात तो नहीं हो रही लेकिन इस तथ्य की दबी गूंज इस्लामाबाद के प्राइम मिनिस्टर हाउस में आजकल अक्सर सुनाई दे जाती है.
इस बात से आम लोगों को शायद हैरानी हो लेकिन मुस्लिम लीग में ये आम धारणा है कि शाहबाज़ शरीफ़ का पाकिस्तानी सत्तातंत्र के साथ अपने बड़े भाई की तुलना में बेहतर संबंध है. मुस्लिम लीग के नेताओं में ये बात चर्चा-ए-आम है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ने शाहबाज़ शरीफ़ को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश की थी, उसके बाद राहील शरीफ़ से भी उनकी ‘बातचीत’ चलती रही और अब जनरल क़मर जावेद बाजवा भी उनके सीधे संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)