दमदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुआ सस्ता Nokia 2, जानें फीचर

0
439

गैजेट्स डेस्क: नोकिया ने नया एंड्रॉयड Nokia 2 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार नवंबर माह के बीच में इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें कि अब नोकिया ब्रांड के फोन फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल बनाती है। Nokia 2 के बारे में कंपनी ने दो दिन की बैटरी लाइफ दावा किया है। ऐसा 4100 एमएएच की बैटरी के कारण संभव हो पाया है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर यूहो सरविकास ने बताया कि नोकिया 2 ग्लोबल मार्केट में 99 यूरो में मिलेगा। भारत में इसकी कीमत लगभग 7,500 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

डुअल सिम सपोर्ट वाले Nokia 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच LTPS HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉपर ब्लैक, पीवटर ब्लैक और पीवटर व्हाइट में खरीद पाएंगे। इसमें 1.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर दिया गया है।

नोकिया 2 में 1GB रैम दिया गया है और इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलेगा। साथ ही इसमें जल्द ही ओरियो अपडेट भी दिया जाएगा।

nokia-2-rear_800x450_61509435993

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इस हैंडसेट में गूगल असिस्टेंट दिया गया है, ये पहली बार इस प्राइस सेगमेंट वाले किसी स्मार्टफोन में दिया गया है। ये लोवर सेगमेंट स्मार्टफोन है इसलिए इसका मुकाबला बाजार में Xiaomi Redmi 4A और Moto C जैसे स्मार्टफोन से रहेगा। इसे पोर्टफोलियो में नोकिया 3 के नीचे जगह दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए Nokia 2 में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और एक 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद है।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)