नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर राजधानी में ऑड ईवन को लागू करने का ऐलान पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बयान आया है। नितिन गडकरी का कहना है कि अब दिल्ली में इसकी जरूरत नहीं है। नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली में अब प्रदूषण काफी कम है और ऑड ईवन की जरूरत नहीं है, दिल्ली में जब से रिंग रोड बनी है, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बना है।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा है कि दिल्ली में अब 4 से 15 नवंबर तक ऑड ईवन के आधार पर सड़कों पर गाड़ियां चलेंगी। बता दें, हर साल दिल्ली में नवंबर के आसपास प्रदूषण और धुंध के कारण काफी परेशानी होती है। इसी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन और कई अन्य प्लान को सामने रखा है। पंजाब, हरियाणा में इस दौरान पराली जलाई जाती है, जिसकी वजह से धुआं दिल्ली में होता है। कई बार देखा गया है कि दिल्ली पूरी तरह से गैस चैंबर बन जाती है।