NHAI ने बनाया रिकॉर्ड: हाईवे की 25 किमी लेन 18 घंटे में तैयार, देखें तस्वीरें

0
732

महाराष्ट्र: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने महाराष्ट्र में बन रहे 4 लेन हाईवे की एक लेन का 25 किलोमीटर हिस्सा महज 18 घंटे में तैयार कर दिया। नेशनल हाईवे-52 पर विजयापुर से सोलापुर के बीच काम चल रहा है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस उपलब्धि को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया जाएगा।

गडकरी ने कहा कि कंपनी के 500 कर्मचारियों ने इसके लिए मेहनत की है। मैं इन कर्मचारियों सहित NHAI के परियोजना निदेशक, अधिकारी, ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि और परियोजना अधिकारियों का अभिनंदन करता हूं।

ये भी पढ़ें: सरकार ने तय की प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के टीके की कीमत, जानिए कैसी होगी पूरी प्रक्रिया

अभी सोलापुर-विजयापुर हाईवे के 110 किमी हिस्से पर काम चल रहा है। इस योजना अक्टूबर 2021 तक पूरी होनी है। यह सड़क बेंगलुरु-चित्रदुर्ग-विजयपुरा-सोलापुर-औरंगाबाद-धुले-इंदौर-ग्वालियर के बीच बन रहे कॉरिडोर का हिस्सा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।