आतंकी मसूद अजहर को बैन करने का नया तरीका निकला, चीन अब हो सकता है परेशान

2450
17233

अमेरिका: पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में भारत को सफलता मिल सकती है। खबर है कि चीन के द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अड़ंगा लगाने के बाद अब अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने खुद आगे बढ़कर इस पर काम करने का तय किया है।

ये तीनों देश अब चीन को पीछे छोड़ अन्य सदस्यों देशों से प्रस्ताव पर बात करेंगे और समिति पर दबाव बनाएंगे। इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन के दोहरेपन को लेकर उसे लताड़ भी लगाई है। आपको बता दें, अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने ही UNSC में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव लाने की पहल की थी लेकिन चीन के वीटो के कारण ये सफल नहीं हो सका था।

अब एक बार फिर तीनों देश प्रस्ताव के ड्राफ्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। ये प्रस्ताव UNSC के सभी 15 सदस्यों को दिया गया है और सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर ये प्रस्ताव पर देशों की सहमति बनती है तो मसूद अजहर पर ट्रैवल बैन, संपत्ति सीज होना जैसी कई कार्रवाई हो सकती हैं।

इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भी ट्वीट कर चीन को लताड़ लगाई। उन्होंने लिखा कि एक तरफ चीन अपने देश में मुस्लिमों को प्रताड़ित कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एक इस्लामिक आतंकी संगठन की संयुक्त राष्ट्र में रक्षा कर रहा है।

बता दें कि चीन इस समिति का स्थायी सदस्य है, यही कारण है कि उसके पास वीटो पावर है। इसी के चलते वह किसी भी प्रस्ताव को खारिज करने की क्षमता रखता है, मसूद अजहर के मामले में उसने 4 बार ऐसा किया है।

ये भी पढ़ें:
अर्जुन कपूर की दुल्हनियां बनने वाली हैं मलाइका अरोड़ा, शादी की डेट हुई फिक्स
टी-सीरीज ने की एक साथ चार फिल्मों की बैक-टू-बैक घोषणा, जानिए कौनसी है वो मूवीज
गुजराल डॉक्ट्रिन: जब कुछ गलत फैसलों ने पहुंचाया भारत को नुकसान
दलाई लामा के तिब्बत छोड़ने के 60 साल बाद लौटी खुशहाली, रिपोर्ट में हुए कई अहम खुलासे
क्या है लो अर्थ ऑर्बिट, जानिए भारत को इस सैटेलाइट से किस तरह का खतरा था?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here