जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज झालाना स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौसान पत्नी आयुषी, बड़े भाई किशोर उधवानी सहित परिजन और रिश्तेदारों के अलावा हजारों लोग मौजूद रहे। पत्नी आयुषी चिता के पास हाथ जोड़कर खड़ी रही। वहीं, अंतिम संस्कार के वक्त हर किसी की आंखें नम थी।
पहलगाम आतंकी हमले के शिकार नीरज उधवानी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। केंद्र ने कड़े फैसले लिए हैं, लेकिन ऐसे और फैसलों की जरूरत है।
इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए नीरज के शव को मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी में रखा गया। जहां पर सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सहित बीजेपी-कांग्रेस के तमाम नेता नीरज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Shubham Dwivedi: हिंदू है या मुसलमान ? मैंने हंसकर कहा- भैया हिंदू हैं.. वीडियो सुनकर कलेजा फट जाएगा
पत्नी ने फोन कर कहा था- नीरज को गोली लग गई है
मॉडल टाउन (मालवीय नगर) स्थित फॉरेस्ट व्यू रेजीडेंसी के रहने वाले नीरज उधवानी दुबई में जॉब करते थे। वह पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कश्मीर से आयुषी ने जेठ किशोर उधवानी (नीरज के बड़े भाई) को फोन कर कहा था- नीरज को गोली लग गई है। इसके बाद नीरज के बड़े भाई किशोर, भाभी शुभि जयपुर से कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma pays last respects to Neeraj Udhwani, who was killed in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/Ri8mg5BQbQ
— ANI (@ANI) April 24, 2025
ये भी पढ़ें: Indus Waters Treaty: भारत ने तय की पाकिस्तान की सजा, PM मोदी ने लिए ये 5 बड़े फैसले
आपकी सरकार का फेलियर है
श्रद्धांजलि के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नीरज की मां ज्योति के पास पहुंचे। नेताओं ने उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान एक महिला ने कहा कि यह आपकी सरकार का फेलियर है। अब यहां पर सिक्योरिटी लगाने से क्या होगा? यह बात सुनकर गजेंद्र सिंह ने हाथ जोड़ लिए।
VIDEO | Pahalgam terror attack: Last rites of victim Neeraj Udhwani being held in Jaipur, Rajasthan.#Pahalgamterrorattack #Pahalgam
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/eDem30xcYE
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025
ये भी पढ़ें: Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला, 27 मौतें, देखें VIDEO
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीएम नीरज उधवानी (33) का शव बुधवार रात जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जहां पर उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत भाजपा-कांग्रेस के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।