संयुक्त राष्ट्र के एक निगरानी केंद्र की नई रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में पिछले साल आपदाओं और पहचान एवं जातीयता से संबद्ध संघर्षों के चलते करीब 28 लाख लोग आंतरिक तौर पर विस्थापित हुए। नॉर्वे शरणार्थी परिषद (एनआरसी) के आंतरिक विस्थापन निगरानी केंद्र की ओर से जारी एक नई रिपोर्ट में विस्थापन की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित देशों में भारत का स्थान तीसरा है, इसके बाद चीन और फिलीपीन हैं।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में संघर्ष एवं हिंसा के चलते 4,48,000 नये विस्थापित हुए हैं। करीब 24,00,000 लोग आपदाओं के चलते विस्थापित हुए। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘चीन और फिलीपीन के साथ देश में लगातार सबसे अधिक संख्या में विस्थापन देखा जा रहा है। हालिया वर्षों में विस्थापन मुख्यत: बाढ़ एवं तूफानी घटनाओं से संबद्ध रहे। हालांकि भारत के करीब 68 प्रतिशत क्षेत्र सूखा संभावित, 60 प्रतिशत भूकंप संवेदी और देश के 75 प्रतिशत तटीय हिस्से चक्रवातों एवं सुनामी संभावित क्षेत्र हैं।’’
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘संघर्ष अधिकतर पहचान एवं जातियता से संबद्ध रहते हैं और क्षेत्रीयता एवं जातीयता आधारित संघर्ष समेत यह हिंसक अलगाववाद तथा पहचान-आधारित आंदोलनों के साथ स्थानीय हिंसा का रूप ले लेता है।’’
बहरहाल, भारत की उल्लेखनीय आर्थिक वृद्धि और इसकी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली में सुधार के हालिया प्रयास सामाजिक समूहों एवं शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच की असमानता को पाटने में नाकाम रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम अब भी लागू हैं और अत्यधिक एवं असंगत बल प्रयोग के लिये किसी भी तरह के दंड के प्रावधान से मिली छूट के चलते मानवाधिकार उल्लंघन होते हैं।’’
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:
- प्यार में कंफ्यूजन या कमिटमेंट से परेशान तो जरूर देखें ये 10 फिल्में
- पत्रकारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
- बच्चों ने चुराया खाने का सामान तो नंगा कर सड़कों पर घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो
- जब डॉक्टर्स ने पेट के अंदर ही सिल दिया था इस शख्स का हाथ, देखें तस्वीरें
- 100 रुपए में यहां खाएं अनलिमिटेड गोलगप्पे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ JIO पानी पूरी वाला
- अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी, जेटली ने किया 10Cr का एक और मानहानि केस
- हाशिमपुरा नरसंहार: आज ही के दिन मार डाले गए थे 42 मुस्लिम, जिसमें दोषी कोई भी नहीं माना गया
- कपल के साथ ‘एंटी रोमियो गुंडों’ ने की बेशर्मी, तेजी से वायरल हो रहा Video
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)