बलूचिस्तान में लगाई जाएगी पीएम मोदी की मूर्ति: नायला कादरी

0
527

पीएम मोदी ने जब से बलूचिस्तान की आजादी की बात की है तब से बलूच की आवाम ने बगावत छेड़ दी है। बलूच की जनता पाकिस्तान के जुल्मों से आजाद होने के लिए अपनी लड़ाई जारी कर चुकी है। बलूच की जनता मोदी से इतनी ज्यादा प्रभावित हो गई है कि नेता नायला कादरी बलूच ने कहा है कि बलूचिस्तान के आजाद होने पर वहां पहली मूर्ति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगाई जाएगी।

वाराणसी में दो दिवसीय संस्कृति संसद में विश्व बलूच महिला संघ की अध्यक्ष नायला कादरी ने कहा कि जबसे बलूचिस्तान में हो रहे जुल्म पर पीएम मोदी ने दुनिया का ध्यान दिलाया है, वो बलूचों के हीरो बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन बलूचिस्तान आजाद होगा उस दिन सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में उन्हें अपना भाई नजर आता है, जो उनकी मदद से कभी पीछे नहीं हटेगा।

नायला कादरी ने कहा कि पाकिस्‍तान मुसलमानों का मुल्क होते हुए भी मुसलमानों का दुश्मन है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बंगाल, अफगानिस्तान और बलूचिस्तान में जिस तरह से मुसलमानों की जाने ली हैं, उसके लिए दुनिया के मुसलमान कभी उसको माफ नहीं करेंगे।

ये कहा था बलूचिस्तान के लिए पीएम मोदी ने-

यह पहला मौका था जब लाल किले से पीएम की स्पीच में PoK और बलूचिस्तान का जिक्र किया गया। मोदी ने सोमवार को कहा था कि पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान और पाक के कब्जे वाले इलाके के लोगों ने जिस तरह से मुझे बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है इस पर मैं उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

बता दें कि मोदी ने कुछ दिन पहले कश्मीर मसले पर ऑल पार्टी मीटिंग में कहा था कि पीओके भी भारत का हिस्सा है। गिलगित-बालटिस्तान और बलूचिस्तान में पाकिस्तान जो हिंसा कर रहा है, उसके बारे में भी बात होनी चाहिए। इस पर पीओके और बलूच के लोगों ने मोदी का शुक्रिया अदा किया था।