OMG: 21 कलश सीने पर लिए भूखे-प्यासे लेटे हैं ये बाबा, देखिए ये अनोखी तस्वीरें

नागेश्वर बाबा अपने सीने पर हर साल एक कलश बढ़ाते जाते हैं और इन सभी कलशों में गंगाजल भरा होता है। इन पूरे नौ दिनों तक वह ना कुछ खाते हैं और ही पानी पीते हैं

0
535

सोशल मीडिया से: नवरात्रि के दौरान दुर्गा मां को उनके भक्त अलग-अलग तरह से प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में एक बाबा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये बाबा पिछले 22 सालों से अनोखे तरीके मां दुर्गा को प्रसन्न करते आ रहे हैं। ANI की खबर के अनुसार, ये बाबा बिहार के पटना शहर से हैं और यहां लोग इन्हें नागेश्वर बाबा के नाम से जानते हैं।

पटना के नौलखा मंदिर में यह नागेश्वर बाबा हर नवरात्रि अपने सीने पर कलश स्थापित कर पूजा करते हैं। जी हां, पिछले 22 सालों से नागेश्वर बाबा कलश को अपने सीने पर रखकर नवरात्रि की पूजा करते हैं। इस बार कलश की संख्या 21 है।

ये भी पढ़ें: बंद होने जा रहा दुनियाभर में इंटरनेट, इन कामों को जल्दी निपटाए वरना होगी परेशानी

इतना ही नहीं वह नवरात्रि से 15 दिन पहले ही मां दुर्गा के लिए व्रत रखना शुरू कर देते हैं। उनकी इस श्रृद्धा के चलते आस-पास से कई लोग उनका आर्शीवाद लेने आते हैं। अपने इस भक्ति दर्शाने के तरीके बारे में खुद नागेश्वर बाबा का कहना है कि ऐसा करके उन्हें मां दुर्गा से शक्ति मिलती है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2018: ये 10 बाबा दिला सकते हैं भाजपा को बड़ी जीत…

हर साल बढ़ते हैं कलश-
नागेश्वर बाबा अपने सीने पर हर साल एक कलश बढ़ाते जाते हैं और इन सभी कलशों में गंगाजल भरा होता है। इन पूरे नौ दिनों तक वह ना कुछ खाते हैं और ही पानी पीते हैं, वो पूरी नवरात्रि बिना करवट के एक ही अवस्था में सीने पर कलश रख लेटे रहते हैं। यहां बाबा को देखने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं