VIDEO: PM मोदी पर निशाना ‘आए थे मां गंगा का लाल बनके, जाओगे राफेल का दलाल बनके’

आए थे 2014 में मां गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके। मोदी जी कहते हैं कि अगर पेन भी लो तो पक्का बिल लो, मगर राफेल का बिल पूछो तो बिल-बिला जाते हैं।

5240
28007

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का प्रचार जारी है। विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। पिछले कई दिनों से गायब चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर अपने रंग में आ चुके हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी रैली में पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा। सिद्धू ने अपने रैली का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आए थे 2014 में मां गंगा के लाल बनके, जाओगे 2019 में राफेल के दलाल बनके। मोदी जी कहते हैं कि अगर पेन भी लो तो पक्का बिल लो, मगर राफेल का बिल पूछो तो बिल-बिला जाते हैं।

जिन दरवाजों के बाहर चौकीदार खड़े होते हैं वह अक्सर गरीबों के लिए बंद पाए जाते हैं। सिद्धू ने अपनी रैली में पीएम मोदी की मिमिक्री भी की। सिद्धू ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए कहा कि मैं, फकीर हूं, स्वयंसेवक हूं, मैं कार्यकर्ता हूं…अरे ये तो बताओ की प्रधानमंत्री हो की नहीं…।

सिद्धू ने राफेल सौदे, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की और प्रधानमंत्री को अपने साथ बहस की चुनौती भी दी। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल सिद्धू ने कहा, ‘‘चीन समुद्र के भीतर रेलवे लाइन बिछा रहा है। अमेरिका मंगल पर जीवन खोज रहा है। रूस रोबोट आर्मी बना रहा है और भारत क्या कर रहा है? हम चौकीदार बना रहे हैं जो वास्तव में चोर है। मैं आपको बता रहा हूं कि आप वास्तव में चोर हैं’।

बता दें नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के हक में भाषण देते हुए कई बार बोलते सुना है। जिसका देशभर में जमकर विरोध हुआ। इसी कारण उन्हें कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से भी निकाला गया।

ये भी पढ़ें:
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का शूटिंग वीडियो लीक, ऐसे नजर आया लुक
Bajaj ने लॉन्च की अपनी छोटी कार Qute, जानिए कीमत और फीचर्स
बलूचिस्तान में बस से उतारकर 14 यात्रियों की गोली मारकर हत्या
प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के मुंह पर मारा जूता, देखें Video
लोकसभा चुनाव 2019 की खबरों से ज्यादा चटपटी हैं ये चुनावी शायरियां, पढ़ें
हनुमान जयंती कल, हनुमान चालीसा पाठ करें और लगाएं अपनी राशि के अनुसार भोग, होंगे कई फायदें
Oppo Fantastic Sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं बेहतर ऑफर्स, देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here