नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, ट्विटर पर शेयर की फोटो

0
526

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के विभाग बदले जाने से नाराज होकर अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। एक माह पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके विभाग में बदलाव किया था। सिद्धू स्थानीय निकाय मंत्री थे, कैप्टन ने लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल मेंं बदलाव करते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन सिद्धू इससे नाराज थे।

उन्होंने अभी तक ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला था। ट्वीट कर सिद्धू ने लिखा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा 10 जून 2019 को प्रस्तुत किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ रिश्तों में खटास और अपना विभाग बदले जाने के बाद कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू 9 जून के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए हैं। एक अन्य ट्वीट करते हुए सिद्धू ने लिखा कि अपना इस्तीफा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को सौंपने जा रहे हैं। सिद्धू काफी दिनों से राज्य की राजनीति से गायब थे। वह पिछले दिनों माता वैष्णो देवी के भवन में तपस्‍या में लीन थे।

कैप्टन द्वारा मंत्रिमंडल में बदलाव से दो मंत्री खासेे नाराज थे। इसमें सिद्धू के अलावा ओपी सोनी शामिल थे। सोनी ने हालांकि कुछ दिन बाद ही कार्यभार संभाल लिया था, लेकिन सिद्धू को लेकर शुरू से असमंजस था।  लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 13 मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया था। इससे सबसे अधिक नाराज तत्कालीन स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू और शिक्षा मंत्री ओपी सोनी हुए थे।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं