नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का हंगामा

0
306
सोनिया गांधी

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED पूछताछ कर रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सोनिया गांधी के साथ इस दौरान उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सोनिया गांधी के लिए 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जांच में शामिल होने के लिए पेश होना पड़ रहा है। वरना इससे पहले ईडी उनके घर जाकर उनसे सवाल-जवाब किए हैं।

ये भी पढ़ें:National Herald: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, क्यों हो सकती है राहुल और सोनियां गांधी को जेल 

सूत्रों की मानें तो एजेंसी ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए दो असिस्टेंट डायरेक्टर और एक महिला असिस्टेंट डायरेक्टर की ड्यूटी लगाई है।  इंडिया टुडे के मुताबिक, ED अधिकारियों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब होती है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। उनके लिए एक मेडिकल ऑफिसर को दूसरे कमरे में बैठाया जाएगा

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार और सब खत्म, रोंगटे खड़े कर देगा कर्नाटक टोल बूथ का ये CCTV वीडियो

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार को अपने व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। ED घर जाकर भी सोनिया गांधी का बयान ले सकती थी, जैसा पहले भी होता आया है। लेकिन सरकार के कानून विपक्ष के लिए बदल जाते हैं।

इससे पहले 3 बार ईडी के बुलाने पर नहीं गई गांधी-
पहले भी ED सोनिया गांधी को समन भेज चुकी है, लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सोनिया ने ED से समय मांगा था। सोनिया गांधी इससे पहले ED की नोटिस पर 8 जून, 11 जून और 23 जून को नहीं पहुंची थी। कांग्रेस ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पूछताछ के समय को टालने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: चीनी महिला के साथ मशहूर नाइट क्लब में दिखें राहुल गांधी, VIDEO हुआ वायरल

बता दें, कोरोना व अन्य मेडिकल ईलाज के चलते सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी। वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED 5 बार पूछताछ कर चुकी है। उनसे करीब 40 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे। अब सोनिया गांधी पेश होंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं