पीएम मोदी के भाषण पर यूजर्स बोले: विपक्ष जितना मुँह खोलेगा, उतनी ही ज्यादा मार खायेगा

0
404

सोशल मीडिया: बुधवार को राज्यसभा में अपने दिए भाषण के बाद राजनीतिक गलियारों में तो मोदी-मोदी हाय हाय के नारे लग रहे है तो सोशल मीडिया पर पीएम मोदी काफी ट्रेंड चल रहे हैं। मोदी ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नाहने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’

दरअसल, मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए इस बात पर आए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए फिर भी उनपर कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह 30-35 साल तक देश के बड़े आर्थिक फैसले लेने वाले लोगों के समूह में बने रहे थे।

ट्विटर पर काफी मजेदार ट्वीट देखने को मिले जिसमें एक शख्स को रेनकोट पहनकर नहाते हुए दिखाया गया है। एक यूजर ने लिखा,” कल लोकसभा में हुई जम के धुलाई के बाद अभी राज्यसभा मे दे-दनादन चालू है अब तय,विपक्ष जितना मुँह खोलेगा,उतनी ही ज्यादा मार खायेगा” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,” संसद में मोदी कॉंग्रेस को आइना दिखा रहे हैं मिर्ची उम्दा लग रही है जिन्हें वे बाहर जा रहे हैं”

देखिए ट्वीट: