Video: ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आएंगे PM मोदी, जानिए क्यों इस शो की शूटिंग पर देश में हुआ था विवाद

0
2261

ट्रेंडिंग खबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) में नजर आएंगे। ये शो 12 अगस्त को प्रसारित होगा। इस शो का पहला प्रोमो लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान शो में वह मशहूर जंगल लवर बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आ रहे हैं।

इस शो की पूरी शूटिंग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में हुई है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वन एवं जीव संरक्षण को लेकर बेयर ग्रिल्स के साथ चर्चा करते नजर आएंगे। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी जंगलों में बेयर ग्रिल्स के साथ देखा गया था।

इन चैनलों पर प्रसारित होगा कार्यक्रम
‘मैन Vs वाइल्ड’ ये कार्यक्रम 12 अगस्त को 9 बजे आएगा. यह एक साथ डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी HD वर्ल्ड, एनीमल प्लानेट, डिस्कवरी साइंस, एनीमल प्लानेट HD वर्ल्ड, TLC, TLC HD वर्ल्ड, जीत प्राइम, जीत प्राइम HD, डिस्कवरी साइंस, डिस्कवरी टर्बो, डिस्कवरी किड्स, डी तमिल पर आएगा। इसे 180 देशों में देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: International Tiger Day: बाघों की संख्या बढ़ी, भारत बना दुनिया में सबसे सुरक्षित निवास स्थानों में से एक

पहले भी कारनाम कर चुके हैं बेयर ग्रिल्स
बेयर ग्रिल्स ने अपने शो मैन VSवाइल्ड को कई अन्य हस्तियों के साथ भी होस्ट किया है. उनके साथ जंगलों में टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, हॉलीवुड स्टार केट विंस्लेट भी शामिल है। बेयर ग्रिल्स एक पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो रह चुके है। कर्नल बेयर ग्रिल्स रॉयल मरीन कमांडो रह चुके हैं और वो वर्ल्ड स्काउट मूवमेंट के पहले चीफ एम्बेसडर हैं। बेयर ग्रिल्स ने 85 किताबें भी लिखी हैं, जिसमे से ‘स्वेट एंड टियर्स’ बेस्टसेलर रही है।

पुलवामा हमले के दौरान हुई थी आलोचना-
बता दें फरवरी में हुए पुलवामा हमले के दौरान पीएम मोदी की इस शो की शूटिंग की वजह से आलोचना भी हुई थी। हमले के दौरान खबरें थी कि पीएम मोदी ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ शो के लिए जंगलों में उस दौरान शूट पर थे और पीछे से देश में आतंकी हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हो गए।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं