चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था इसलिए केदारनाथ जाकर बैठ गया: नरेन्द्र मोदी

0
386

वाराणसी: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। अमित शाह के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने दीनदयाल हस्तकला संकुल में कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए कहा कि मैं काशी के लिए पीएम नहीं, कार्यकर्ता हूं, चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था। इसलिए केदारनाथ जाकर बैठ गया।

वाराणसी सीट से दूसरी बार जीत के बाद मोदी का यह पहला दौरा है। नामांकन के दौरान उन्होंने यहां रोड शो करके कहा था कि जीत के बाद धन्यवाद देने आऊंगा। मोदी ने कहा, ”पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं, उसका पालन करने का भरसक प्रयास करता हूं।

एक माह पहले जब 25 तारीख को मैं यहां था जिस आन-बान शान के साथ काशी ने एक विश्व रुप दिखाया था। उसने पूरे हिंदुस्तान को प्रभावित किया था। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं होगा, जो काशी के मिजाज को महसूस नहीं किया हो। कार्यकर्ताओं ने मुझे आदेश दिया था कि एक महीने तक आप काशी में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। देश ने भले ही पीएम बनाया हो, लेकिन आपके लिए कार्यकर्ता हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, यहां के कार्यकर्ताओं ने मुझे कहा था कि आप निश्चिंत रहिए और जीत के बाद ही आइए, इसलिए मैं 19 को मतदान के दिन यहां नहीं आया। मुझे लगा कार्यकर्ताओं ने आदेश दिया है शायद एंट्री नहीं मिले इसलिए इस बाबा की जगह मैैं केदारनाथ बाबा के पास चला गया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इस सभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले लोग महागठबंधन बनाकर बीजेपी को रोकने में लगे थे, लेकिन बीजेपी ने महाविजय हासिल की। हम पहले ही कह रहे थे मोदी है तो मुमकिन है।

आपको बता दें, वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मोदी को पिछली बार की तुलना में इस बार 1 लाख 7 हजार 721 वोट ज्यादा मिले हैं। 2014 में मोदी 3 लाख 71 हजार 784 वोटों से जीते थे। इस बार यह अंतर 4 लाख 79 हजार 505 वोट रहा। गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव दूसरे और कांग्रेस से अजय राय तीसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें:
ये हैं क्रिकेट विश्व कप इतिहास के पांच सबसे यादगार मुकाबले
तीन धमाकों से दहला नेपाल, अबतक 4 की मौत 7 घायल
PM इमरान खान ने फोन कर दी बधाई, मोदी बोले- आतंकमुक्त माहौल जरूरी
उदयपुर की अनोखी प्रथा, शादी में दूल्हा नहीं, उसकी बहन लेती है दुल्हन संग सात फेरे, जानिए कारण
अमेठी पहुंच सुरेंद्र सिंह के शव को स्मृति ईरानी ने दिया कंधा, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं