नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीएमओ के ट्विटर हैंडल से दी गई है। कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी तीसरी बार देश को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को ही पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम आज रात कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
सूत्रों से खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है लेकिन यहां जनता को कई छूट मिल सकती है। जैसे कि रेलवे की शुरूआत पहले ही हो चुकी है। इसके साथ पीएम मोदी, मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन एग्जिट प्लान के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील भी की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 70 हजार 756 है, जिसमें 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 455 हो गया है। पिछले 24 घंटे में करीब 3500 नए केस और 87 मौतें हुई हैं।
Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM this evening.
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2020
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।