समलैंगिक रिश्ता कबूलने पर बहन ने मांगे 25 लाख, दुती चंद ने किया खुलासा

0
475

नई दिल्ली: ओडिशा के चाका गापालपुर में जन्मी महिला धावक दुती चंद ने जब से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया है कि वह समलैंगिक रिश्ते में हैं और भविष्य में उनके साथ घर बसाना चाहती हैं। तभी से लगातार दुती को अपने परिवार की तरफ से धमकियां मिल रही हैं।

दुती चंद ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा,’मेरी बहन मुझे ब्लैकमेल कर रही है, उसने मुझसे 25 लाख रुपए मांगे। उसने एक बार मुझे पीटा था, मैंने पुलिस को सूचना दी थी। चूंकि वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए मुझे अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए मजबूर होना पड़ा।’

दुती ने खुलासा किया था कि उनके पिछले 3 साल से एक लड़की के साथ संबंध हैं और पिछले साल सितंबर में समलैंगिकता के मुद्दे पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने उनके जैसे कई लोगों को भरोसा दिलाया है कि समलैंगिक रिश्ते गलत नहीं है। हालांकि कोर्ट ने इन रिश्तों के लिए शादी करने जैसी कोई बात नहीं की है। बता दें, अभी दुती 2020 टोक्यो ओलम्पिक तैयारियों में जुटी हैं और उनका पूरा फोकस उसी पर है।

क्यों हो रहा विरोध
मीडिया में दुती चंद के सेक्स संबंधों को लेकर हुए खुलासे के बाद बड़ी हैरानी की तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, हम सभी को जीने का अधिकार है और उसी अधिकार के अनुसार हमें अपनी जिंदगी के फैसले लेने का भी अधिकार है। ऐसे में दुती चंद पर गर्व करना चाहिए कि उन्होंने इतनी हिम्मत की वह अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कबूल कर सकें। सोशल मीडिया पर उनको लेकर चल रही चर्चाओं पर हम केवल ये ही कहेंगे कि उनका साथ दीजिए विरोध नहीं।

ये भी पढ़ें:
16 लाख की कार पर गोबर पोत डाला इस महिला ने, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
खतरनाक है आपके घर में लगी LED लाइट, 20 मिनट के अंदर जा सकती है आंखों की रोशनी-रिपोर्ट
अरुणाचल प्रदेश में NPP विधायक पर हमला, 11 लोगों की मौत
चिकित्सक की नजर से जानें कैंसर को, भ्रम से दूरी बनाएं
कान्स में अभय देओल की जंगल क्राई का ट्रेलर लॉन्च, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
प्रधानमंत्री कार्यालय पर बकाया हैं एयर इंडिया के 600 करोड़ रुपये, RTI में हुए और भी खुलासे

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं