मुंबई: WhatsApp ने पिछले कुछ समय से अपने फीचर्स में काफी बदलाव किए हैं। WhatsApp पर फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए आरोप लगते आए हैं। अब मुंबई पुलिस ने एक केस को मीडिया द्वारा साझा करते लोगों को सूचना दी है कि यदि वह WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो वह इस बात का ख्याल रखें कि ऑनलाइन मैसेजिंग प्लैटफॉर्म के ग्रुप में आप किस को ऐड कर रहे हैं और ग्रुप में किस तरह का कंटेंट भेज रहे हैं। यदि आपके द्वारा भेजा गया कंटेंट अश्लील पाया गया तो आपको तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, मुंबई में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स पर आरोप है कि उसने एक महिला का नंबर ऐसे वाट्सऐप ग्रुप में ऐड किया जिसमें पोर्नोग्राफिक कंटेंट भेजा जाता था। बताया जा रहा है कि शख्स ने बिना महिला की इजाजत के उसका नंबर वाट्सऐप ग्रुप में ऐड किया। मुंबई में ये पहली बार हुआ है जब ऐसी कोई हरकत करने पर किसी शख्स को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह मामला सभी लोगों के लिए वॉर्निंग है, ताकि वो
पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला ने शिकायत की थी कि उसका नंबर Triple xxx नाम के ग्रुप में सितंबर को ऐड किया गया।
पहले उस लगा कि किसी दोस्त ने उसके साथ मजाक किया है, लेकिन फिर बहुत जल्द उसने देखा कि ग्रुप पोर्नोग्राफिक कंटेंट से भर गया। महिला ने बताया कि जब उसने ग्रुप के एडमिन और अन्य 12 लोगों के नंबर देखे तो पता चला कि वो इनमे से किसी को नहीं जानती। इसके बाद उसने शिकायत दर्ज की। मुश्ताक शेख को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान उसने अपनी हरकत पर माफी मांगी और कहा कि महिला का नंबर उसने गलती से ग्रुप मे ऐड किया। उसने बताया कि उसे लगा कि वो नंबर उसके साले का है। उसने बताया कि वो किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहता था। वो ग्रुप उसके दोस्त ने बनाया था जिसमें एक भी महिला नहीं थी। पुलिस ने शेख का फोन जांच के लिए लैब में भेज दिया है। पुलिसे ने ग्रुप में मौजूद अन्य लोगों की भी जानकारी मांगी है।
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की खबर सामने आयी हो, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। व्हाट्सऐप और फेसबुक द्वारा इसतरह की अश्लील साम्रगी आपके फोन पर पहुंचाई जा रही है। हम तो आपसे बस ये ही कह सकते हैं कि कोई भी मैसेज बिना जांचे आगे फॉरवर्ड न करें साथ ही इस तरह के मैसेज से भी बचें। वरना मुंबई जैसी घटना आपके साथ भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
- 5 दिन बाद लगेगा BJP को साल का सबसे बड़ा झटका, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
- ‘वसुंधरा तेरी खैर नहीं मोदी तुझ से बैर नहीं’ पीएम मोदी की रैली में गूंजा नारा, देखें Video
- आ गया YoYo App जिसमें मिलेगा आपको ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट, ऐसे करें डाउनलोड
- जीवन के इन 7 खास मौके पर जब आपके मुंह से निकलता है, ‘मां कहां हो तुम?
- अगर आपका भी दिल हाल ही में टूटा है तो बहुत पसंद आएगा ‘Broken But Beautiful’ का ट्रेलर
- SBI का अलर्ट! 28 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा ATM कार्ड
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं