सपा में चल रहा झगड़ा फिक्स? US एडवाइजर के मेल से खुलासा

0
607

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के राजनीतिक रणनीतिकार माने जाने वाले प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग का एक ईमेल लीक हो गया है। इस ई-मेल के मुताबिक, सपा का झगड़ा केवल अखिलेश यादव की इमेज को चमकाने के लिए है। ये ईमेल जुलाई का है। ईमेल में कुछ ऐसी बातें सामने आई है, जिससे ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा लगभग फिक्स था?

आपको बता दें यह ईमेल अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर किए जाने के कुछ ही देर बाद सामने आया। थोड़ी ही देर में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस लीक मेल की प्रामाणिकता की पुष्टि मीडिया नहीं करता। यहां तक की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जार्डिंग ने इन ईमेल को झुठा बताया है।

steve-harding-759

ई-मेल में क्या लिखा है:
‘मीडिया में सामने लाने के लिए मेरी सीनियर यादव को एक गुप्त योजना के तहत सलाह है कि परिवार को पूरे परिदृश्य से हटाने के लिए, चाचा को कसूरवार ठहराकर जूनियर यादव की क्लीन इमेज बनाई जाए और उन्हें भविष्य का पार्टी का मुखिया प्रोजेक्ट किया जाए। यह प्रमुखता पर है, इसलिए दो बजे बात करते है।’
steve-jording-email
कौन हैं स्‍टीव जार्डिंग?
पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग को सपा की इलेक्‍शन स्ट्रैटजी तैयार करने के लिए हायर किया गया था। गौरतलब है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिलरी क्लिंटन और अल गोर के लिए चुनाव प्रचार का काम संभाल चुके हैं। जार्डिंग ने बताया कि वो माइक्रो लेवल मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा प्रदेश का युवा अखिलेश यादव को पसंद करता है। जॉर्डिंग को अखिलेश के सबसे करीबियों में एक माना जाता है।
ये भी पढ़ें: