मुकेश अंबानी को एक बार फिर से मिली जान से मारने की धमकी, रखी 20 करोड़ रुपये की मांग…पढें पूरी खबर

इसके पहले इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर "एंटीलिया" को ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी।

0
362

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। अंबानी को यह धमकी 27 अक्टूबर को उनके ऑफिसियल ईमेल आईडी पर दी गई। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई की गामदेवी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। ईमेल भेजने वाले ने कहा है कि 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। उसने कहा कि हमारे पास भारत में सबसे अच्छे शूटर हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़े : फिर से एक्टिव हुआ चंद्रयान-3, ‘इजेक्टा हेलो’ को किया उत्पन्न…पढें पूरी खबर

क्या लिखा था ईमेल में-

ईमेल में लिखा था कि “IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in india.” (अगर आप हमें 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो हम लोग आपको मार देंगे। हमारे पास भारत में बेस्ट भी शूटर हैं।)

पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर शुरू की जांच 

पुलिस ने मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ईमेल का आईपी एड्रेस भी निकाला जा रहा है। जिससे ये पता किया जा सके कि ईमेल कहां से भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 (मौत का भय दिखा कर जबरन वसूली) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज की है।

ये भी पढ़े : मामी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने इंडिया पहुंची प्रियंका चोपड़ा,यूजर्स ने किया ट्रोल…video

पहले भी मिली थी चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने और वसूली की धमकी मिली है। उसके पहले भी अंबानी को इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। इसके पहले इसी साल फरवरी महीने में नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने फोन कर मुकेश अंबानी के घर “एंटीलिया” को ब्लास्ट में उड़ाने की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा और सख्त कर दी थी। बता दें कि अंबानी देश के सबसे बड़े कारोबारी हैं और भारत में सबसे अधिक करदाता हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार बेहद सजग रहती है।

ये भी पढ़े : कौन है YouTuber नसीरुद्दीन अंसारी, जिसने VIDEO के जरिए लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।