धोनी-विराट, रोहित-द्रविड़ ने किया संजू सैमसन का 10 साल तक करियर बर्बाद, VIDEO में देखें किसने लगाए आरोप?

नए हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली व्हाइट बॉल सीरीज खेली थी, जिसमें सैमसन को मौका नहीं मिल पाया था।

281

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टी20 टीम में वापसी हुई और हाल ही में उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक जड़े हैं। इस बीच अब उनके पिता सैमसन विश्वनाथ का बयान जमकर वायरल है। दरअसल संजू के पिता ने टीम इंडिया के टॉप स्टार खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर उनके बेटे का करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद संजू सैमसन की टी20 टीम में वापसी हुई और हाल ही में उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर सनसनी मचाई थी।

एक इंटरव्यू में सैमसन विश्वनाथ ने बताया, “ऐसे 3-4 लोग हैं, जिनके कारण मेरे बेटे के करियर के 10 साल बर्बाद हो गए। धोनी जी, विराट कोहली जी, रोहित शर्मा जी और कोच राहुल द्रविड़ जी। इन चार लोगों के कारण मेरे बेटे को 10 साल संघर्ष करना पड़ा। मगर इन्होंने जितना मेरे बेटे को सताया, संजू सैमसन उतना ही मजबूत बनते चले गए।” याद दिला दें कि संजू सैमसन इस साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन वॉर्म-अप मैचों में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।

ये भी पढ़ें: फिटनेस ट्रैकिंग के लिए Best हैं ये 4 Smartwatch, इनके आगे फेल है लग्जरी ब्रांड्स

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

नए कप्तान और कोच ने भरा आत्मविश्वास
नए हेड कोच गौतम गंभीर के अंडर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली व्हाइट बॉल सीरीज खेली थी, जिसमें सैमसन को मौका नहीं मिल पाया था। मगर उसके बाद टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर ने लगातार सैमसन को मौके देकर उनपर विश्वास दिखाया। इसी विश्वास और सपोर्ट के बलबूते उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक लगाया। वो ऐसे पहले भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की लगातार दो पारियों में शतक लगाया हो।

ये भी पढ़ें:  Coldplay Ahmedabad: 25 जनवरी को होगा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट, 16 नवंबर से मिलेंगे टिकट, जानें टिकट रेट?

कप्तान सूर्या ने दिखाया भरोसा
संजू सैमसन ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव के साथ हुई बातों को उजागर किया था। उन्होंने बताया, “दिलीप ट्रॉफी के समय सूर्या मेरे पास आए और कहा, ‘तुम अगले सात मैचों में ओपनिंग करोगे और परिणाम चाहे कुछ भी हो, तुम्हें इन सात मैचों में मेरा पूरा सपोर्ट रहेगा।’ अपने करियर में मुझे पहली बार ऐसी स्पष्टता देखने को मिली, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।