Video: ये हैं बेहद इमोशनल गाने, सुनने के बाद आ जाएगी मां की याद

406

13 मई को पूरी दुनिया इस दिन को मदर्स डे के नाम से मनाती है। मां को प्यार करने के लिए किसी स्पेशल दिन की जरूरत नहीं है लेकिन अब जब ये ट्रेंड बन चुका है तो क्यों ना इस मौके को फिर शानदार बनाया जाए। अक्सर ऐसा होता है कि लाइफ की भागदौड़ में हम अपनी फैमिली और मां को टाइम नहीं दे पाते हैं। ऐसे में रोज न सही लेकिन एक दिन तो उन्हें स्पेशल फील करा ही सकते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपनी मां से दूर है तो उन्हें इनमें से कोई एक गाना डेडिकेट कर सकते हैं। जिससे सुनने के बाद वो एकबार आपके बचपन को जी पाएंगी। तो यहां बॉलीवुड फिल्मों के उन चुनिंदा गानों को साझा किया गया है…

देखें वीडियो
मेरी मां-यारियां


हाथों की लकीरें बदल जाएंगी- दसविदानिया


तू कितनी अच्छी है- राजा और रंक


सूरज कब दूर गगन से- करन-अर्जुन


मेरी मां- तारे जमीन पर


लुका-छुप्पी- रंग दे बसंती

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं