डिजिटल खतरा: दुनियाभर के दो करोड़ लोगों का है एक ही पासवर्ड, क्या आपका भी ये ही Password है

3908
28665

टेक डेस्क: जैसे-जैसे हम डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं वैसे-वैसे ही हमारी सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। डिजिटल वर्ल्ड में हमें केवल पासवर्ड ही हर तरह की सुरक्षा देता है लेकिन जब वही सेफ नहीं होतो हम अपने डिजिटल अकाउंट्स की सेफ्टी कैसे करेंगे।

दरअसल हम यहां ये सब बातें इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में एक रिसर्च में इस बात का दावा किया गया है कि दुनिया में करीब दो करोड़ लोगों का एक ही पासवर्ड है। वह है-‘123456’। रिसर्च के मुताबिक, जागरुकता की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग आसान पासवर्ड रखकर साइबर हमलों का शिकार हो जाते हैं।

ब्रिटेन के नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेंटर (एनसीएससी) ने लोगों में जागरुकता की कमी को लेकर अध्ययन किया है। एनसीएससी ने ऐसे अकाउंट के डेटाबेस का अध्ययन किया है, जिनमें हैकर्स ने सेंध लगाई है। इसमें पाया गया कि 2.3 करोड़ मामलों में पासवर्ड के तौर पर ‘123456’ का प्रयोग किया गया था।

एनसीएससी के टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. इयान लेवी के अनुसार, जो लोग सबसे आम पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं वो हैंकिग के लिए खुद को आसान शिकार बनाते हैं। उन्होंने कहा, “किसी को भी अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आसान पासवर्ड नहीं रखना चाहिए, जैसे कि अपने नाम का पहला शब्द, स्थानीय फुटबॉल टीम या पसंदीदा बैंड।”

इसके अलावा यूजर्स ऐसे भी हैं जो अपने फेवरेट सुपरस्टार के नाम का पासवर्ड रखते हैं। इनमें नंबर 1 पर सुपरमैन है जिसके बाद naruto, trigger, pokemon और बैटमैन शामिल हैं। कुछ लोग पासवर्ड के तौर पर अपनी फेवरेट टीम का नाम रखते हैं इनमें लीवरपूल, चेलसी, आर्सेनल जैसी टीम शामिल हैं।

सबसे आसान और सबसे ज्यादा हैक होने पासवर्ड
123456 के बाद दूसरे नंबर पर ‘123456789’ का इस्तेमाल किया गया। इनके अलावा टॉप पांच पासवर्ड में ‘क्यूडब्ल्यूईआरटीवाई’, ‘पासवर्ड’ और ‘1111111’ भी शामिल रहे। यह सभी पासवर्ड आसानी से हैक किए जा सकते हैं।

इस रिपोर्ट के साथ ही ब्रिटेन की नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने ये भी कहा है कि 23 मिलियन बार अलग अलग डेटा ब्रीच में ऐसे अकाउंट्स लीक हुए  हैं जिनके पासवर्ज 123456 थे। आपको बता दें, इस रिसर्च के लिए टॉप 100,000 पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जो ट्रॉय हंट द्वारा बनाए गए Have I Been Pwned डेटाबेस से ली गई है।

ये भी पढ़ें:
ऐसा क्या हुआ कि धोनी को PM बनाने की उठने लगी मांग, जानिए क्या है माजरा
किसने दहलाया श्रीलंका को, राष्ट्रपति ने पूरे देश में इमरजेंसी का किया ऐलान, जानिए अबतक क्या-क्या हुआ?
रियलमी 3 प्रो भारत में 13,999 रूपये में लॉन्च, ये है खास फीचर्स और चर्चा में आने का कारण
सलमान खान की फिल्म भारत मीडिल क्लास बूढ़े की रंगीन कहानी है, जरा देखिए ये जबरदस्त ट्रेलर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here