आज से शुरू हो रहा है Jio ‘मॉनसून हंगामा ऑफर’, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

0
471

गैजेट्स डेस्क: अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए JIO हर बार नए प्रयास करता रहता है। अब एकबार फिर से जियो धमाकेदार ऑफर लॉन्च करने जा रहा है। ये ऑफर आज शाम पांच बजे लॉन्च होगा। इस ऑफर को मॉनसून हंगामा ऑफर नाम दिया गया है।

इस ऑफर के तहत आप किसी भी ब्रांड का फीचर फोन देकर नया जियो फोन ले सकते हैं। इस ऑफर के लिए आपको Jio.com और MYJIO ऐप पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि किसी भी ब्रांड का मतलब तो हम आपको इस ऑफर के सभी फायदे विस्तार से नीचे बता रहे हैं। पढ़ें-

क्या है ऑफर-
जियो मॉनसून ऑफर के तहत किसी भी ब्रांड का फीचर फोन देकर आपको नया जियो फोन दे रहा है। यानि आप किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना फीचर फोन जियो स्टोर पर दे सकते हैं और एक नया जियो फोन ले सकते हैं। ये मान के चलिए ये एक एक्सचेंच ऑफर है।

क्यों खरीदें-
जियो का 1,500 रुपये वाला जियो फोन अब 501 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये ही नहीं इसके साथ आपको कई ऑफर भी दिए जाएंगे।

क्या होगा नए फोन में खास-
रिलायंस जियो के फोन में अब व्हाट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब भी चलेगा। ये सुविधा ग्राहकों को 15 अगस्त से मिलनी शुरू होगी। मतलब 501 रूपये के फोन से अब सोशल मीडिया पर पहुंच बनाने में असानी होगी।

जियो फोन में उपलब्ध है गूगल का वॉयस असिस्टेंट-
जियो फोन के लिए गूगल असिस्टेंट अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। जियो फोन में सिंगल नैनो-सिम स्लॉट है और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें अल्फान्यूमेरिक कीबोर्ड है। फोन में 2.4 इंच का QUGA डिस्प्ले है। साथ ही, इसमें FM रेडियो और टॉर्च लाइट भी है।

फोन में मिलेगी Jio टीवी की सुविधा-
जियो फोन में जियो मैसेजिंग, एंटरटेनमेंट जैसी ऐप्‍स प्री लोडेड आएंगी। इसके अलावा, जियो टीवी की सुविधा भी आपको मिलेगी. इसमें कई भाषाओं के 400 से ज्‍यादा चैनल लाइव देखे जा सकेंगे। वहीं जियो म्‍यूजिक और जियो सिनेमा में अलग-अलग भाषाओं की फिल्‍में, सीरियल और गानों का लुत्‍फ उठाया जा सकेगा।

49 या 153 रुपये के रिचार्ज में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग-
जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत अपना पुराना फीचर फोन देकर नया फोन लेने के बाद यूजर्स को 49 रुपये या 153 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। 49 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1 जीबी 4जी डेटा समेत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाएगी। वहीं, 153 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिए जाएंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों के लिए होगी।

ये बातें भी रखें ध्यान-
जियो के पुराने फोन जो ग्राहक ने 1500 रूपये में खरीदें है वह इस ऑफर के तहत एक्सचेंच नहीं किए जाएंगे। 1,500 में खरीदें गए फोन आप तीन साल बाद ही वापस कर सकते हैं।

मॉनसून ऑफर के तहत फोन एक्सचेंच करवाने के लिए आपका पुराना फोन ( जो बदल ना चाहते हैं) वो सुचारू रूप से चालू होना चाहिए। साथ ही कंपनी आपसे इसका चार्जर भी मांग सकती है। तो आप यदि इस ऑफर का लाभ उठाने जा रहे हैं तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें।

इसके साथ ही इस ऑफर के लिए रजिस्टर करने के बाद आपको ई-मेल या SMS कंफर्मेशन आएगा। तभी आपका ऑर्डर स्वीकार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं