केरल में मंकीपॉक्स से एक शख्स की मौत, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

भारत में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मामले केरल से हैं, एक दिल्ली से है और दूसरा आंध्र प्रदेश के गुंटूर से है। दुनिया के कई देशों में मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से अर्लट जारी की गयी है।

0
242

केरल में मंकीपॉक्स (monkeypox death) वाले लक्षण से संक्रमित शख्स की बीती रात मौत हो गई है। इस घटना के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृत शख्स की संपर्क सूची और रूट मैप तैयार कर लिया गया है। संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि विदेश में किए गए टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव था। मरीज में गंभीर थकान और एन्सेफलाइटिस के कारण त्रिशूर में इलाज किया जा रहा था। साथ ही मंत्री ने कहा कि मंकीपॉक्स एक घातक बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इलाज में देरी की जांच कराई जाएगी। वहीं मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुन्नयूर में भी एक बैठक बुलाई है।

भारत में अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन मामले केरल से हैं, एक दिल्ली से है और दूसरा आंध्र प्रदेश के गुंटूर से है। दुनिया के कई देशों में मामले बढ़ने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से अर्लट जारी की गयी है।

ये भी पढ़ें: ‘फ्लेवर्ड कंडोम’ को पानी में उबालकर पी रहे हैं स्टूडेंट, प्रशासन और दुकानदारों के उड़े होश

एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में, नीति आयोग के सदस्य  डॉ वी के पॉल ने कहा कि किसी भी तरह की घबराहट की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण है कि देश और समाज इसे लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन किसी को भी लक्षण दिखने पर समय पर रिपोर्ट करनी चाहिए।”

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं