कौन है राजस्थान की मोहाना सिंह, रचा इतिहास, जानें इनके बारें सबकुछ

विश्व भर की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना भारतीय वायुसेना है, जिसमें वर्तमान में करीब 20 महिला फाइटर पायलट शामिल है। वायुसेना ने 2016 में महिलाओं के लिए फाइटर जेट की यूनिट शुरू की थी

0
264

स्क्वाड्रन लीडर मोहाना सिंह (mohana Singh) भारत की पहली तेजस फाइटर पायलट बन गई है। मोहाना सिंह को भारतीय वायु सेना के स्पेशल 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल कर लिया गया है। जिसके बाद मोहना सिंह स्क्वाड्न में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। जो कि अब तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाएंगी।

मोहना सिंह राजस्थान के झुंझुनू जिले से आती हैं। उनके दादा एविएशन रिसर्च सेंटर में फ्लाइट गनर थे और पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर हैं। मोहना सिंह ने कुछ दिनों पहले जोधपुर में हुए अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ में भाग लिया था। जहां वो तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों द्वारा किए गए ऐतिहासिक उड़ान का हिस्सा थीं।

इस दौरान उन्होंने सेना और नौसेना के उप प्रमुखों को तेजस जेट में उड़ान भरने से पहले सभी जरूरी निर्देश दिए और उनकी मदद की। उनके इस कारनामे के बाद उन्हें ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल करने का फैसला लिया गया। मोहना सिंह की इस सफलता महिला सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है।

बता दें कि मोहना सिंह, भावना कांत और अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट्स हैं. वहीं अब इन तीनों में से मोहना सिंह को एलसीए तेजस जेट उड़ाने का मौका मिलेगा. ये अभ्यास भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पेजर, वॉकी-टॉकी अब सोलर पैनल में ब्लास्ट, लेबनान में सीरियल धमाकों के पीछे कौन है ‘यूनिट 8200’


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

वायुसेना में 20 महिला फाइटर पायलट
विश्व भर की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना भारतीय वायुसेना है, जिसमें वर्तमान में करीब 20 महिला फाइटर पायलट शामिल है। वायुसेना ने 2016 में महिलाओं के लिए फाइटर जेट की यूनिट शुरू की थी, जो भारतीय वायुसेना के लिए ऐतिहासिक साबित हुई. भारतीय वायुसेना के फैसले से आज महिलाएं, पुरुषों के बराबर अवसर पा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।