टूटे घुटने के साथ देश के लिए विश्वकप खेले थे मोहम्मद शमी, मैच के बाद लेते थे इंजेक्शन

डाक्टरों ने यहां तक कह दिया था कि अगर वर्ल्डकप खेला तो दर्द तो बहुत ज्यादा होगा। इस पर मैंने एक ही बात पूछी कि ये घुटना बीच में तो साथ नहीं छोड़ देगा? अगर टूट भी जाए तो बीच वर्ल्डकप में ऐसा नहीं होना चाहिए, वर्ल्डकप खत्म हो जाए फिर जो हो।

492

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी हाल ही में खत्म हुए वर्ल्डकप 2023 की शुरुआत से ही चर्चा में है। अब वर्ल्डकप के बाद उनका एक इंटरव्यू सुर्खियों में है। शमी ने प्यूमा इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में वर्ल्ड कप 2015 के बारे में बात करते हुए कहा, “हम उस समय करीब साढ़े चार महीने तक ऑस्ट्रेलिया में थे। हमने वनडे, टेस्ट और टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान पहले ही टेस्ट मैच में मेरे घुटने में सूजन आ गई थी। बाद में ये बढ़ती गई।”

”इसके चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाया था। आगे जब तक वर्ल्डकप आया मेरे घुटने की हालत बहुत खराब हो गई थी। सच पूछेंगे तो कोई और होता तो नहीं खेलता लेकिन मैं उतना दर्द झेल सकता हूं। मैं वो बर्दाश्त कर पाया। डॉक्टर और माही भाई ने एक ही सवाल किया था, ‘या तो जाकर ऑपरेशन करा लो या वर्ल्डकप खेलने के बाद ऑपरेशन कराओ? डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन तो कराना ही थी।

ये भी पढ़ें: India Vs Australia: आज से शुरु होगी टी-20 सीरीज, पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगा भारत

शमी ने इंटरव्यू में आगे कहा, ”डाक्टरों ने यहां तक कह दिया था कि अगर वर्ल्डकप खेला तो दर्द तो बहुत ज्यादा होगा। इस पर मैंने एक ही बात पूछी कि ये घुटना बीच में तो साथ नहीं छोड़ देगा? अगर टूट भी जाए तो बीच वर्ल्डकप में ऐसा नहीं होना चाहिए, वर्ल्डकप खत्म हो जाए फिर जो हो। जवाब में डॉक्टर ने कहा था घुटना बीच में साथ नहीं छोड़ेगा, ये हमारी गारंटी है। जवाब सुन मैंने कहा था दर्द की कोई चिंता नहीं”

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Collapse: जीत जाएगी जिंदगी, अब किसी भी वक्त आ सकती है उत्तरकाशी से खुशखबरी

”आगे मैं मैच खेलता था। मैच के बाद टीम होटल जाती थी। मैं अस्पताल जाता था। हर मैच के बाद इंजेक्शन लगवाता था। किसी को नहीं पता था कि मैं कितना दर्द झेल रहा हूं। पूरे वर्ल्डकप में ठीक रहा लेकिन सेमी-फाइनल में पांच ओवर डालने के बाद मेरे पैर में कुछ भी फील होना बंद हो गया।”


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।