मोदी सरकार का शपथ ग्रहण कल, जानिए किन नामों पर हुई चर्चा तेज

0
692

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बस कुछ देर का समय बचा है। ऐसे में अभीतक ये साफ नहीं हुआ है कि कल नरेन्द्र मोदी अपनी कैबिनेट में किस-किस नेता को जगह दे सकते हैं। सुबह से मंत्रियों का आना-जाना लगा हुआ है। वहीं खबर ये भी है कि सांसदों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह कल के कार्यक्रम को लेकर मीडिया में किसी तरह की चर्चा ना करें।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मंत्री बनने वाले सांसदों को गुरुवार सुबह फोन किया जा सकता है। इस बीच पीएम मोदी अरुण जेटली का हाल-चाल जानने पहुंचे उनके घर पहुंचे। आपको बता दें जेटली ने बुधवार सुबह एक पत्र जारी कर ये घोषणा की है कि आगामी पांच वर्षों के लिए उन्हें कैबिनेट से अलग रखा जाए। ऐसा फैसला लेने के पीछे उनकी खराब सेहत है।

इन नामों की चर्चा तेज
मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों में सबसे पहला नाम है पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का। इसके बाद प्रह्लाद जोशी, तेजस्वी सूर्या, अनिल बलूनी, विनोद चावड़ा, सीआर पाटिल, तापिर गाव, किशन रेड्डी, बसंत पांडा, दिलीप घोष, राहुल सिन्हा, प्रह्लाद पटेल, मनोज तिवारी, कैलाश मेघवाल, सुखबीर बादल, रीता बहुगुणा जोशी, एसपीएस बघेल, संजय निषाद, संजय सेठ, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर या संतोष कुशवाहा या महाबली सिंह के नाम भी कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों के तौर पर चल रहे हैं।

चर्चा तो ये भी है कि इस बार मोदी कैबिनेट में 50 से ज्यादा सांसदों को जगह मिल सकती है। इसमें छह नाम तो तय माने जा रहे हैं, लेकिन कुछ पुराने नामों पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई। इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा है मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 20 से ज्यादा नए चेहरों की जिसमें युवा चेहरे भी शामिल है। फिलहाल कल शाम 7 बजे का इंतजार करना होगा तब तक पूरी तरह से तस्वीर साफ हो जाएगी। बता दें, विदेशी अतिथियों का भारत आना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:
भारत में Childhood Index में सुधार, बाल विवाह दर में आई 51 फीसद गिरावट
दिलेर मेहंदी की दमदार आवाज में रिलीज हुआ विश्व कप 2019 का एंथम सॉन्ग, यहां देखें Video
इन 4 कारणों से भारत में रोजाना महिलाओं के साथ होती है घरेलू हिंसा, ऑक्सफेम इंडिया ने किया खुलासा
दादा के निधन के अगले ही दिन सलून जाने पर ट्रोल हुईं अजय देवगन की बेटी, देखें तस्वीरें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं