लाउडस्पीकर विवाद में आया नया मोड़, ईद के मौके पर अब ये काम करेंगे राज ठाकरे

1298

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक मस्जिदों के सामने से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी थी। वहीं रविवार को उन्होंने औरंगाबाद रैली मे कहा था कि सभी लोग खुशी से ईद मनाएं, लेकिन वह 4 मई को किसी की नहीं सुनेंगे लेकिन अब राज ठाकरे का बयान आया है। इसमें उन्होंने कल मस्जिदों के सामने चालीसा का पाठ करने का प्लान रद्द कर दिया है।

दरअसल, रविवार को मनसे प्रमुख ने कहा कि वह मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने की बात पर अडिग हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर सभी हिंदू इन धार्मिक स्थलों के बाहर हनुमान चालीसा चलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार लाउडस्पीकर हटा सकती है, तो महाराष्ट्र सरकार को कौन सी बात रोक रही है। ठाकरे ने कहा, ‘मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की 3 मई की डेडलाइन के बाद क्या होगा, मैं उसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं।’

गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने आज इस मुद्दे को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। मीटिंग में राज के उस अल्टीमेटम पर चर्चा होगी, जिसमें उन्होंने 4 मई से पूरे राज्य में लाउडस्पीकर पर अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने को कहा था।

इस बीच राज ठाकरे के अयोध्या जाने की चर्चा जोर पर है। मुंबई के विभिन्न हिस्सों में सोमवार सुबह बड़े पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं, जिनमें अयोध्या चलो का नारा दिया गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कार्यकर्ताओं से 5 जून को अयोध्या चलने का आह्वान किया है। उस दिन राज भी अयोध्या जाएंगे। हालांकि, राज के अयोध्या दौरे को लेकर मनसे ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

राज के अल्टीमेटम का जवाब देते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा-‘हमारे मुंह में भी जुबान है, राज ठाकरे जिस अंदाज में बोलेंगे, हम भी इसका जवाब उसी अंदाज में दे सकते हैं।’ जलील ने पूछा, राज ठाकरे ने सभा के लिए औरंगाबाद ही क्यों चुना है?

उन्होंने आगे कहा, अब इन दिनों हर राजनीतिक पार्टी यह सोच रही है कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश को जलाना होगा। जलील ने कहा, राज ठाकरे का वर्चस्व कम हो रहा है। आपकी सभा में लोग आएंगे और सुनकर चले जाएंगे लेकिन आज की युवा पीढ़ी जो है वह बहुत ज्यादा होशियार हो चुकी है। उसे अपनी नौकरी, कारोबार और परिवार की चिंता है।