मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल सीनियर चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

0
570

खेल डेस्क: पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन मीराबाई चानू ने राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन मंगलवार को स्वर्ण पदक जीता। भारत ने मंगलवार को कुल आठ स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य समेत 13 पदक अपने नाम किए।

चानू ने ओलिम्पिक क्वालीफाई इवेंट के महिला 49 किग्रा वर्ग में कुल 191 किग्रा (84+107) वेट लिफ्ट कर स्वर्ण जीता। यहां से मिले अंक 2020 टोक्यो ओलिम्पिक की अंतिम रैंकिंग में काफी अहम साबित होंगे।

मीराबाई ने अप्रैल में चीन के निंगबाओ में एशियाई चैम्पियनशिप में 199 किग्रा वजन उठाया था, लेकिन मामूली अंतर से वे पदक से चूक गईं थीं। ओलिम्पिक 2020 में क्वालीफाई करना 18 महीने के अंदर होने वाले छह टूर्नामेंटों में प्रदर्शन पर निर्भर है। इनमें से चार सर्वश्रेष्ठ नतीजों के आधार पर क्वालीफाई का फैसला होगा।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं