कुक ने डाली बीजेपी के खिलाफ facebook पोस्ट की, केंद्रीय मंत्री ने दे डाली ऐसी सजा

चैन सिंह मंत्री के लोकसभा क्षेत्र पाली के खिंवाड़ा गांव का है। उसके मुताबिक, पिछली बार बीजेपी को वोट दिया था।

0
531
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक कुक काफी वायरल हो रहा है। कुक का चर्चा में आना लाजमी है क्योंकि इसका नाम बीजेपी के केंद्रीय कानून राज्यमंत्री पीपी चौधरी के परिवार से जुड़ा है। दरअसल, कुक खानसामा चैन सिंह देवड़ा फेसबुक पर बीजेपी के खिलाफ एक पोस्ट डालकर फंस गए और इसके बाद तुरंत लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

जब पोस्ट वायरल हुई और बीजेपी नेता के कानों तक ये बात पहुंची पहले उन्होंने खानसामा की पोस्ट डिलीट करवाई और बाद में उसे नौकरी से निकाल दिया। खबरों के अनुसार पिछले ढाई साल से चौधरी के त्रिमूर्ति लाइन स्थित बंगले पर काम करता था। उसने मंत्री के घर लंच-डिनर पर आने वाले बाबा रामदेव से लेकर कई वीवीआईपी को खाना परोसते हुए की फोटो अपलोड कर रखी हैं।

जिसपर लिखा- बीजेपी को वोट देना हमारी भूल थी। जब मंत्री को इसबात जानकारी मिली तो उन्होंने पोस्ट तो डिलीट करवाई ही साथ उसे नौकरी से भी निकाल दिया। खबरें तो ये भी थी कि मंत्री इतना भड़क गए कि उन्होंने यहां तक कह डाला अगर इस पोस्ट के बारें पीएम मोदी को पता चला तो हमारा क्या होगा।

गौरतलब है कि 10वीं पास चैन सिंह पहले जोधपुर के सांसद और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के यहां खाना बनाता था। मंत्री बनने से पहले चौधरी फिरोजशाह रोड पर गजेंद्र सिंह के पड़ोसी थे। शेखावत के घर उन्होंने कई बार डिनर किया था। चैन के हाथों का स्वाद उन्हें खूब पसंद आया और 5 हजार रूपये महीना की पगार पर उसे अपने घर ले आए। बता दें चैन सिंह मंत्री के लोकसभा क्षेत्र पाली के खिंवाड़ा गांव का है। उसके मुताबिक, पिछली बार बीजेपी को वोट दिया था। वह कहता है कि स्थानीय हालात देखकर लगता है कि बीजेपी को वोट देना भूल थी।

फिलहाल मामला बढ़ता दिखा तो मंत्री ने अपनी गलती ना मानते हुए ये कहते हुए बात टाल दी कि चैन का बाकि स्टाफ के साथ व्यवहार ठीक नहीं था। इसके साथ ही पार्टी के खिलाफ गलत पोस्ट करना हमारी छवि को खराब करने जैसा था। इसलिए उसे नौकरी से निकाला गया है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)