Mike Tyson vs Jake Paul Fight: कौन है यूट्यूबर जैक पॉल? जिसने महान बॉक्सर माइक टायसन को हराया

जेक पॉल की बात करें तो ये खिलाड़ी 6 फीट एक इंच का है। पॉल ने अबतक 11 फाइट खेली हैं जिसमें से 10 में उन्हें जीत मिली है.

0
204

यूट्यूबर से बॉक्सर बने जैक पॉल ने महान बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson vs Jake Paul Fight) को हराकर दुनियाभर में सनसनी मचा दी है। इस मुकाबले का आयोजन टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में हुआ, जो आठ राउंड तक चला। टायसन ने एग्रेसिव शुरुआत की थी, जहां उन्होंने पहले राउंड में पॉल को कॉर्नर में धकेलकर कई पंच लगाए। हालांकि पॉल दिग्गज बॉक्सर के मुक्कों का बहादुरी से सामना करते रहे। पॉल ने शुरुआत में डिफेंसिव रुख रखा, जिसका उन्हें बाद में फायदा हुआ। जेक पॉल ने इस मुकाबले में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है।

इतने अंतर से जीता मैच
इस मुकाबले की शुरुआत जेक पॉल के साथ हुई। उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ…” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें… (Join Us On WhatsApp Channel)

कितनी फीस लेते हैं जेक पॉल
माइक टायसन पूरे 19 सालों के बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी कर रहे हैं। टायसन की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि उन्हें एक मैच के 20 मिलियन डॉलर यानि 168 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिल रही है। माइक टायसन ये मैच जीतें या हारें उन्हें ये रकम मिलेगी। वहीं दूसरी ओर जेक पॉल को टायसन से दोगुना पैसा मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जेक पॉल को इस एक फाइट के लिए 40 मिलियन डॉलर मिल रहे हैं, जो कि भारतीय करेंसी में 337 करोड़ रुपये होते हैं।

जेक पॉल और माइक टायसन के रिकॉर्ड
जेक पॉल की बात करें तो ये खिलाड़ी 6 फीट एक इंच का है। पॉल ने अबतक 11 फाइट खेली हैं जिसमें से 10 में उन्हें जीत मिली है। जेक पॉल ने 7 फाइट्स नॉक आउट से जीती हैं। माइक टायसन का कद 5 फीट 10 इंच है। ये खिलाड़ी 58 में से 50 फाइट जीता है। जिसमें से 44 फाइट माइक टायसन ने नॉक आउट से जीते हैं। माइक टायसन ने करियर में 6 फाइट गंवाई हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।