केरल के कोच्चि से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि कोच्चि के पास त्रिप्पुनिथुरा में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले मिहिर अहमद (Mihir suicide case) ने अपने फ्लैट से नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली। अब ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। दरअसल, इस केस में अब मिहिर अहमद की मां का लेटर सामने आया। मिहिर की मां ने इस लेटर में जो कुछ लिखा वो आपका दिल को झकझोर कर रख देगा।
बता दें, ये पूरा मामला 15 जनवरी का है। शिकायत में बताया गया है कि मिहिर 15 जनवरी को दोपहर 3.25 बजे स्कूल से घर लौटा। बाद में उसे त्रिपुनिथुरा इलाके में अपार्टमेंट परिसर की 26वीं मंजिल पर कॉरिडोर की खिड़की के पास खड़ा पाया गया, जहां परिवार रहता है। दोपहर 3.50 बजे उसने 26वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी।
मिहिर की मां ने आरोप लगाया कि स्कूल में उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। परिवार ने यह भी दावा किया कि मिहिर कुछ छात्रों द्वारा क्रूर रैगिंग का भी शिकार हुआ था मिहिर की मौत के बाद उसके दोस्तों से सोशल मीडिया पर चैट के जरिए परिवार को उसके दर्दनाक अनुभवों के बारे में पता चला। उन्होंने ग्लोबल पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मिहिर को छोटी-छोटी गलतियों के लिए भी अमानवीय सजा दी जाती थी।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
दोस्तों की चैट में हुए गंभीर खुलासे
मिहिर को स्कूल और स्कूल बस दोनों में दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था। उसके सहपाठी अक्सर उसकी त्वचा के रंग को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे, एक विशेष रूप से चौंकाने वाली चैट से पता चला कि मिहिर को स्कूल में वेप करने और यहां तक कि शौचालय चाटने के लिए मजबूर किया गया था। एक नोट में, उन्होंने कहा कि उन्होंने शौचालय को फ्लश करते समय उसका सिर कमोड में डाल दिया था। छात्र की मां ने कहा उसे उसके रंग के कारण परेशान किया जाता था। स्कूल के उप-प्रधानाचार्य ने भी मिहिर को परेशान किया। इस क्रूरता ने उसको तोड़ दिया था।
View this post on Instagram
“जस्टिस फॉर मिहिर” सोशल मीडिया पर मुहिम
मिहिर की मौत के बाद उसके कुछ सहपाठियों ने “जस्टिस फॉर मिहिर” शीर्षक से एक सोशल मीडिया पेज बनाया।हालांकि, उसके माता-पिता के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने उन्हें पेज हटाने के लिए मजबूर किया, जिससे मामले को दबाने की कोशिश की गई। मिहिर के माता-पिता अब न्याय की मांग कर रहे हैं, तथा अपने बेटे की मौत के कारणों और स्कूल की कथित लापरवाही की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें, इस घटना के बाद अब मिहिर अहमद के परिवार ने केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसकी जानकारी सूत्रों ने गुरुवार, 30 जनवरी को दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।