SBI ने शुरू की माइक्रो एटीएम की सुविधा, 2000 तक निकाल सकते है पैसे

0
651

भोपाल: नोटबंदी के बाद नए नोटों को तरस रहे लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए एसबीआई ने माइक्रोएटीएम की सुविधा शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में एसबीआई ने यह सुविधा शुरू की है। जो लोगों को बिना एटीएम की लाइन में लगे ही दो हजार तक की नकदी दे रही है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को यह सुविधा शुरू हुई। एसबीआई के कर्मचारी एटीएम वैन में सवार होकर शहर के व्यस्त बाजारों में पहुंचे। जहां लोगों को उनके एटीएम कार्ड के द्वारा माइक्रो एटीएम की मदद से दो हजार रुपये तक की नकदी दी गई। एसबीआई द्वारा शुरू की गई यह सुविधा लोगों को काफी पंसद आई इससे उन्हें लाइन में लगने के झंझट से तो छुटकारा मिला ही बैंक की कागजी खानापूर्ति से भी राहत मिली।

बता दें कि बैंकों की ओर से कल शाम को ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि शनिवार को सिर्फ बुजुर्गों को ही बैंकों से पैसे निकालने और बदलने की छूट होगी। नई व्यवस्‍‌था के बाद से उन लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई थी जिन्हें आज पैसे निकालने थे। लेकिन एसबीआई की ओर से शुरू की गई माइक्रो एटीएम व्यवस्‍था से उन्हें राहत मिली है।