पाबंदियों के बीच कश्मीर में पहली बार किसी लड़की ने कर दिखाया ये अनोखा कारनामा

1709

श्रीनगर: पहली बार कश्मीर में किसी लड़की ने ऐसा कारनामा कर दिखा जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की हो। 17 साल की जुफा इकबाल का कहना है कि अब वक्त बदल गया मैं ही नहीं कश्मीर की हर लड़की आगे बढ़ने का सपना देख रही है। दरअसल जुफा ने अपने स्कूल प्रोजेक्ट के दौरान ‘नमदा रोलिंग मशीन’ तैयार कर उद्योग जगत को हैरानी में डाल दिया। आपको बता दें नमदा घर के फर्श की सजावट के काम आता है जो मैट्रेस की शक्ल का होता है।

जुफा बताती हैं, “जब मैं श्रीनगर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में थी तो एक प्रोग्राम के सिलसिले में मुझे एक प्रोजेक्ट बनाना था। हम लोग कश्मीर यूनिवर्सिटी गए तो उन्होंने कहा कि अपनी तहजीब के हिसाब से ऐसी चीज बनाएं जिससे अपने लोगों को भी फ़ायदा हो। इसके बाद मैं टीवी पर इसी उद्योग से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री देख रही थी। इस तरह मैंने नमदा मशीन पर काम करना शुरू किया।”जुफा कहती हैं कि जब इस प्रोजेक्ट पर उन्होंने काम करना शुरू किया तो उन्हें नहीं पता था कि इसे कैसे बनाया जाए।

ये भी पढ़ें: “मैंने कभी अपनी बच्चियों को यह पता नहीं चलने दिया कि मैं क्या काम करता हूं”

वो कहती हैं, “मैंने सबसे पहले इसे कार्ड बोर्ड पर बनाया। फिर मैं उन लोगों के पास गई जो नमदा बनाते हैं। इसे पूरी तरह समझा और इस पर काम शुरू किया।”

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट्स पास वालों के लिए निकली BSNL में वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

हाथ से बनाए जाने वाले नमदा में करीब पाँच घंटे का समय लगता है। जुफा का दावा है कि जो मशीन उन्होंने बनाई है उससे काफी कम समय में नमदा बनाया जा सकता है। इस नमदा रोलिंग मशीन में मोटर लगी होती है जो बिजली से चलती है। नमदे का कच्चा माल तैयार कर इस रोलिंग मशीन में डाल दिया जाता है, फिर मशीन से तैयार नमदा बाहर निकलता है।

ये भी पढ़ें: जब सेक्स वर्कर को अपाहिज भिखारी से हुआ प्यार, जरूर पढ़ें दिल को छू लेने वाली है यह Love Story

जुफा आगे बताती है, मेरा बचपन से ये एक सपना था कि मैं कुछ ऐसा करूँ कि एक दिन सब मुझे अखबारों और टीवी पर देखें और ऐसा कुछ मैंने अब कर दिखाया है।”

zufawithawards

जुफा को इस कारनामे के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं। इसमें साल 2016 में मिला एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड भी शामिल है। जुफा के पिता एक कारोबारी हैं और उन्होंने हमेशा अपने बेटी के सपने को साकार करने में मदद मिली। बता दें जुफा राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुकी है और कई ऑवर्ड भी जीते।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)