UP कॉलेज के छात्र के मुंह पर पेशाब, पुलिस की लापरवाही से फरार आरोपी, अब VIRAL हुआ वीडियो

पीड़ित छात्र ने बताया कि सभी शराब के नशे में थे। वे लोग गालियां देते जा रहे थे। मैं उनसे छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, मगर वे नहीं माने। उन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल भी किया।

0
399

Meerut News: मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के एक छात्र के साथ उसके दोस्तों ने बेरहमी से मारपीट करने की घटना सामने आयी है। ये ही नहीं उसके सिर और चेहरे पर पेशाब की। छात्र पर पेशाब पीने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया। इसे वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल करने लगे।

दरअसल, कुछ दिन पहले पीड़ित छात्र की उसके दोस्तों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वे लोग 13 नवंबर को उसे किडनैप कर जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गए। जहां उससे दरिंदगी की गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही 19 नवंबर को पीड़ित छात्र के पिता ने मेडिकल थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को लेकर पुलिस पहले तो टालमटोल करती रही।

परिजनों का कहना है कि आरोपी दबंग है और विश्वविद्यालय में एक पार्टी से जुड़े नेता का खास है। इसलिए पुलिस ने जबरन तहरीर बदलवाई और हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर घूमती दिखी चुड़ैल, सोशल मीडिया पर तेजी से Viral हुआ VIDEO

अब जब घटना का वीडियो वायरल हुआ उसके बाद एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया- आरोपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश में कई टीमें दबिश दे रही हैं। FIR कॉपी में पुलिस ने IPC की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। वीडियो वायरल होने के बाद धारा 294 और 295 ए को भी जोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: खौफनाक.. 350 रुपये के लिए 60 बार चाकू मारा फिर लाश पर नाचने लगा आरोपी, जानें पूरा मामला?

क्यों हुआ था दोस्तों के साथ झगड़ा
जागृति विहार निवासी पीड़ित छात्र 13 नवंबर की रात चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पास एक पार्टी में शामिल होने गया था। देर रात को वहां से लौटते वक्त उसका अपने दोस्तों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद दोस्तों ने उसे अगवा कर घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: मलेशिया में भारतीयों के लिए वीजा-फ्री एंट्री,1 दिसंबर से शुरू होगी सुविधा, पढ़ें पूरी खबर


पीड़ित युवक ने पुलिस को क्या बताया?
पीड़ित छात्र ने बताया कि सभी शराब के नशे में थे। वे लोग गालियां देते जा रहे थे। मैं उनसे छोड़ने की मिन्नतें करता रहा, मगर वे नहीं माने। उन लोगों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल भी किया। परेशान होकर मैंने घटना के बारे में घरवालों को बताया।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।