भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपना नाेएडा कैंपस बंद करने की तैयारी में है। अगले सत्र 2019-20 में नाेएडा में जीराे ईयर घाेषित कर रहा है। इसके अगले सत्र से इसे बंद कर दिया जाएगा। खबर है कि यह कैंपस सुप्रीम काेर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ संचालित किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य विश्वविद्यालय को अपने प्रदेश के बाद कैंपस या स्टडी सेंटर संचालित करने पर रोक लगा रखी है। इसलिए इस कैंपस को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि विवि इस मामले में कानूनी सलाह लेगा। पत्रकारिता विवि का एक्ट विधानसभा से पारित है। इसलिए यह इस विवि का क्षेत्राधिकार मध्यप्रदेश ही माना जाएगा। हालांकि, इसके एक्ट में विवि के क्षेत्राधिकार को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन नहीं दी गई है। हालांकि, विवि प्रशासन ग्वालियर, दतिया कैंपस बंद करने का निर्णय पहले ही ले चुका है।
इसके बाद नोएडा को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला देकर बंद किया जा रहा है। गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश के बाहर संचालित किए जा रहे विभिन्न स्टडी सेंटर भी बंद करेंगे। विवि के अधिकारियों का कहना है कि पिछले सालों में इसी गाइडलाइन का पालन कर लिया गया था और स्टडी सेंटर बंद करने का निर्णय लिया जा चुका था।
क्या है जीरो ईयर
जीरो ईयर का मकसद मीडिया कोर्स के सिलेबस में बदलाव कर गुणवत्ता को बढ़ाना है लेकिन सवाल यही है कि क्या जीरो ईयर घोषित किए बिना सिलेबस में बदलाव नहीं किया जा सकता। बता दें, इससे पहले साल 1997 में भी जीरो ईयर घोषित किया गया था। जीरो ईयर होने से विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
एडमिशन लेने वाले छात्रों को पूरे एक साल तक इंतजार करना होगा या फिर दूसरे संस्थानों का रूख करना होगा। वहीं जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय में कुछ कोर्स बंद करने की भी तैयारी चल रही है।
बताते चले माखनलाल यूनिवर्सिटी पर शुरू से ही RSS संगठन से जुड़े रहने के आरोप लगते रहे हैं। अब खबर है कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से इस यूनिवर्सिटी को पूरी तरह भगवाकरण से हटाकर कांग्रेसीकरण करने की योजना है। जिसकी कुछ जानकारी भी पहले सामने आयी थी लेकिन उनकी पुष्ठि नहीं हो सकी इसलिए उन तथ्यों को यहां शामिल नहीं किया जा रहा।
ये भी पढ़ें:
Kalank का ‘फर्स्ट क्लास’ गाना हुआ रिलीज, वरूण और कियारा की जोड़ी है लाजवाब, देखिए Video
9 करोड़ से ज्यादा में बिका ये कबूतर, खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे आप, देखें Video
आतंकवाद… एक अमरबेल
जानिए क्यों नवाब की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में हर किसी से ले रही हैं पंगा?
लोकसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, BJP में शामिल हुआ ये क्रिकेटर, जानिए कहां से लड़ सकते हैं चुनाव
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं