AIIMS में लगी भीषण आग, अरुण जेटली गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

1915

दिल्ली एम्स (AIIMS) में आग लगने की खबर आयी है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी है। एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी  है। एम्स आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर डिपार्टमेंट की 22 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है।

सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान होने के साथ इन दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली गंभीर हालत में एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में वहां राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य वीवीआईपी का आना-जाना चालू है। ऐसे में वहां आग लगने की घटना प्रशासन के लिए काफी बड़ी चुनौती है।

एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एम्स के सेकंड फ्लोर पर स्थ‍ित पीसी ब्लॉक में लगी। सुरक्षा के लिहाज से आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। सभी डॉक्टरों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:
नहीं रहीं डीडी न्यूज की मशहूर ऐंकर नीलम शर्मा, हाल ही मिला था पुरस्कार

आखिर क्यों पाकिस्तानी 14 अगस्त की रात से PM Modi की जानकारी जुटा रहे हैं!
10वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
अरुण जेटली की हालत गंभीर, विपक्षी नेता हाल जानने एम्स पहुंचे

अपनी क्यूटनेस से ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा अंबानी से भी आगे निकल गया!

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं